KNEWS DESK – बॉलीवुड के फैंस के लिए खुशखबरी है। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का टीजर आखिरकार 22 नवंबर को जारी कर दिया गया। ‘सत्यप्रेम की कथा’ के डायरेक्टर समीर विद्वांस इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जबकि इसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
टीजर में क्या है खास?
1 मिनट 34 सेकेंड लंबे टीजर की शुरुआत एक अंग्रेजी कोट से होती है| “If you are going to live another week, live the best week of your life.” यानी अगर आपके पास सिर्फ एक हफ्ता है, तो उसे अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन हफ्ता बनाएं।
इसके तुरंत बाद कार्तिक आर्यन की एंट्री होती है। कार्तिक मज़ेदार अंदाज़ में कहते हैं, “मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक… कोई भी इस मामा बॉय को हाथ से नहीं जाने देगा।”
इसके बाद अनन्या पांडे दिखाई देती हैं और फिल्म की लव स्टोरी की शुरुआत होती है। दोनों के बीच की ताज़गीभरी केमिस्ट्री टीजर का सबसे बड़ा हाईलाइट है।
6 साल बाद दोबारा साथ
कार्तिक और अनन्या पांडे इससे पहले 2019 में रिलीज हुई रोमांटिक-कॉमेडी ‘पति पत्नी और वो’ में साथ नजर आए थे। दर्शकों ने उस वक्त इस जोड़ी को काफी पसंद किया था। अब 6 साल बाद दोनों फिर एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।
फिल्म 25 दिसंबर 2025 (क्रिसमस डे) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले मेकर्स ने इसे 31 दिसंबर को रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन आलिया भट्ट की फिल्म ‘अल्फा’ के 2026 तक पोस्टपोन होने के बाद रिलीज डेट को प्रीपोन कर दिया गया।