KNEWS DESK – एशेज सीरीज की शुरुआत धमाकेदार रही, लेकिन इंग्लैंड के लिए निराशाजनक भी। 21 नवंबर से पर्थ में शुरू हुई एशेज की ओपनिंग टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर सीरीज में दबदबा कायम किया। मैच महज़ दो दिनों में खत्म हो गया और इसका सबसे बड़ा श्रेय जाता है ऑस्ट्रेलिया के आतिशी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को, जिन्होंने पहली ही टेस्ट में इंग्लैंड को ध्वस्त कर दिया।
इंग्लैंड की हार पर बेन स्टोक्स का बड़ा बयान
पहले मैच में करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि टीम से बड़ी चूक हुई है और मुख्य कारण ट्रेविस हेड की तूफानी पारी रही। स्टोक्स बोले, “नतीजे से थोड़ा हैरान हूं। ट्रैविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी की। हमने कई प्लान बदले लेकिन रन ट्रेन की तरह दौड़ रहे थे। जब हेड ऐसे खेलते हैं, उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है।” स्टोक्स का मानना है कि हेड ने इंग्लैंड की सारी योजना तहस-नहस कर दी और मैच का पूरा मोमेंटम ऑस्ट्रेलिया की ओर खींच लिया।
मैच में कहां हुई गलती?
इंग्लैंड पहली पारी में 172 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसमें हैरी ब्रूक ने 52 रनों की उपयोगी पारी खेली। हालांकि ऑस्ट्रेलिया भी पहली पारी में 132 रन पर सिमट गई और इंग्लैंड को 40 रनों की बढ़त मिली। लेकिन असली मुकाबला दूसरी पारी में बदला। इंग्लैंड दूसरी पारी में सिर्फ 164 रन पर ढेर हुई| ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 205 रन चाहिए थे| ट्रेविस हेड ने 83 गेंदों पर 123 रन ठोककर मैच अकेले खत्म कर दिया| 16 चौकों और 4 छक्कों से इंग्लैंड की बॉलिंग पर हमला| मार्नस लाबुशेन ने भी 51 रन बनाकर जीत पक्की की| ऑस्ट्रेलिया ने 28.2 ओवर में 205/2 बनाकर आसान जीत दर्ज की।
हेड की पारी ने किया सब खत्म
हेड की पारी इतनी तेज़ और सटीक थी कि इंग्लैंड अपने सारे बॉलिंग प्लान बदलता रहा, लेकिन उन्हें रोकना मुश्किल हो गया। स्टोक्स ने स्वीकार किया कि उनकी टीम मानसिक रूप से दबाव में आ गई और वहीं से मैच हाथ से निकल गया।