KNEWS DESK – सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ हर हफ्ते नए ट्विस्ट और ड्रामा के साथ सुर्खियां बटोर रहा है। इस हफ्ते घर में फैमिली वीक देखने को मिला, जिसने माहौल को पूरी तरह भावुक कर दिया। तीन महीने बाद अपने प्रियजनों से मिलकर कंटेस्टेंट्स की आंखें नम हो गईं। इसी बीच मेकर्स ने वीकेंड का वार का एक दमदार प्रोमो जारी किया है जिसमें सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं।
लेकिन सबसे बड़ी खबर यह है कि इस हफ्ते कौन घर से बाहर जाएगा, इसका नाम सामने आ चुका है।
कौन होगा एविक्ट?
बिग बॉस के फैन पेज ‘बिग बॉस न्यूज 123’ के मुताबिक, इस हफ्ते कुनिका सदानंद घर से बेघर हो सकती हैं। वोटिंग ट्रेंड में भी उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं, जिससे उनके एविक्शन की संभावना काफी बढ़ गई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस बार डबल एविक्शन का प्लान भी कर सकते हैं। यानी कुनिका के साथ एक और कंटेस्टेंट बिग बॉस हाउस से विदा ले सकता है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेटेड हैं?
इस हफ्ते कैप्टन शहबाज बदेशा को छोड़कर बाकी सभी घरवाले नॉमिनेटेड हैं। उन्हें कैप्टेंसी के कारण इम्यूनिटी मिली है।नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अशनूर कौर, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और मालती चाहर का नाम शामिल है| वोटिंग ट्रेंड में गौरव खन्ना सबसे आगे चल रहे हैं, जबकि कुनिका सदानंद और मालती चाहर सबसे नीचे हैं।
फैमिली वीक बना शो की जान
फैमिली वीक में 9 कंटेस्टेंट्स के घरवाले शो में पहुंचे। यह पल घरवालों और दर्शकों के लिए बेहद भावुक रहा। जिन परिजनों ने घर में एंट्री की, उनमें कुनिका सदानंद का बेटा अयान व उनकी पोतियां, अशनूर कौर के पिता, अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक, फरहाना भट्ट की मां, गौरव खन्ना की पत्नी, प्रणित मोरे के भाई-भाभी, तान्या मित्तल का भाई, शहबाज बदेशा के पिता और मालती चाहर के भाई, क्रिकेटर दीपक चाहर शामिल हैं|
सोशल मीडिया पर फैमिली वीक की क्लिप्स जमकर वायरल हो रही हैं और दर्शक इन पलों को खूब पसंद कर रहे हैं। सलमान खान की सख्त क्लास, डबल एविक्शन की चर्चा और कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ते तनाव के चलते इस वीकेंड का वार बेहद धमाकेदार होने वाला है।