दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय संग मिले प्रधानमंत्री मोदी, पेश की गंगा मइया की भावुक प्रस्तुति

डिजिटल डेस्क- दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जोहान्सबर्ग में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मुलाकात की। G20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत वहाँ की भारतीय मूल की जनता ने पारंपरिक और सांस्कृतिक अंदाज़ में किया। इसी दौरान स्थानीय कलाकारों ने गिरमिटिया समुदाय के ऐतिहासिक गीत ‘गंगा मैया’ की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर प्रधानमंत्री मोदी भावुक नजर आए। जोहान्सबर्ग के कार्यक्रम में जैसे ही कलाकारों ने ‘गंगा मैया’ गाना गाया, पूरा माहौल भारतीय संस्कृति के रंग में रंग गया। पीएम मोदी ने इसे एक भावनात्मक क्षण बताते हुए कहा कि यह प्रस्तुति न सिर्फ एक सांस्कृतिक प्रदर्शन थी, बल्कि उन भारतीयों की याद भी है, जिन्होंने वर्षों पहले संघर्षों के बीच दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहचान बनाई।

एक्स पर साझा किया वीडियो

प्रधानमंत्री ने इस प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया। उन्होंने लिखा,
“जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के गिरमिटिया गाने ‘गंगा मैया’ की प्रस्तुति देखना बेहद खुशी और भावुक कर देने वाला अनुभव था।” उन्होंने आगे बताया कि इस प्रस्तुति को खास बनाने वाली बात यह थी कि इसमें पारंपरिक गीत का तमिल वर्जन भी शामिल किया गया था, जो दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय की विविध भाषाई पृष्ठभूमि को खूबसूरती से दर्शाता है।

‘गंगा मैया’ गीत क्यों है इतना महत्वपूर्ण?

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय मूल के समुदायों के इतिहास में ‘गंगा मैया’ गीत एक गहरी भावनात्मक विरासत रखता है। इसे उन शुरुआती भारतीय मजदूरों की पहचान माना जाता है, जिन्हें ब्रिटिश काल में गिरमिटिया व्यवस्था के अंतर्गत अफ्रीका लाया गया था। यह गीत उनके संघर्ष, धैर्य, भारत से दूर भी अपनी संस्कृति को संजोकर रखने और कठिन परिस्थितियों में नई ज़िंदगी बनाने की कहानी कहता है। पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि उन भारतीयों ने कठिनाइयों के बावजूद भारत की याद और परंपराओं को जीवित रखा। उन्होंने कहा कि इन गीतों और भजनों के माध्यम से उन्होंने भारत को अपने दिलों में संभाले रखा। दक्षिण अफ्रीका में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी के आगमन को गर्व और उत्साह के साथ मनाया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समुदाय ने भारत से अपनी जुड़ाव की भावना और अपनी जड़ों से गहरे संबंध को उजागर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *