डिजिटल डेस्क- जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) से यात्रियों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बड़ा कदम उठाया है। गुरुवार को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) और UPSRTC के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया, जिसके तहत एयरपोर्ट से यूपी के कई शहरों तक सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू की जाएगी। हालांकि सेवाएं किस तारीख से चालू होंगी, यह एयरपोर्ट के संचालन शुरू होने के बाद घोषित किया जाएगा। फिलहाल 14 प्रमुख रूट फाइनल किए गए हैं, जिन्हें आगे बढ़ाकर नए शहर शामिल किए जाएंगे। इस समझौते के बाद नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कुल 25 शहरों से सीधे जुड़ जाएगा। पहले चरण में यूपी के 7 प्रमुख शहरों को जोड़ा जा रहा है और इसके बाद नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा।
इन जिलों को किया गया है शामिल
नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, दादरी, कासना, आगरा, फिरोजाबाद, सिकोहाबाद, टुंडला, मथुरा, वृंदावन, हाथरस, टप्पल, खैर, बाजना, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, आहार, लालकुआं, पिलखुवा, डासना, बॉटनिकल गार्डन (दिल्ली सीमा का कनेक्टिंग पॉइंट) इसके अलावा एयरपोर्ट प्रबंधन पहले ही दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के साथ MoU कर चुका है, जिससे दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून और हरिद्वार जैसे शहरों तक सीधी बस कनेक्टिविटी भी उपलब्ध होगी।
अंतरराज्यीय यात्रा होगी आसान
YIAPL के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने कहा कि यात्रियों के लिए एयरपोर्ट से शहरों तक निर्बाध कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। UPSRTC के साथ साझेदारी से यात्रा अनुभव काफी बेहतर होगा। उन्होंने यूपी सरकार और परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह का सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया। प्रस्तावित रूटों के अनुसार एयरपोर्ट से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कासना, गाजियाबाद, दादरी, मेरठ, हापुड़, आगरा, मथुरा–वृंदावन, हाथरस, बुलंदशहर और फिरोजाबाद तक सीधी बसें चलेंगी।
मार्ग में परी चौक, सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन, सूरजपुर, विजय नगर, लालकुआं, डासना, पिलखुवा, खैर, बाजना कट, मथुरा कट, टुंडला, सिकोहाबाद और आहार जैसे ठहराव भी शामिल होंगे।