डिजिटल डेस्क- सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इमारतें हल्के-हल्के डोलती महसूस हुईं और ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग दहशत में नीचे आ गए। नॉर्थ और साउथ कोलकाता के कई इलाकों में कंपन साफ महसूस हुआ। इसके अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में भी झटकों की पुष्टि हुई। उत्तर बंगाल के कूचबिहार और उत्तर दिनाजपुर में भी लोगों ने कंपन महसूस किया।
भूकंप का केंद्र नरसिंगडी के पास, गहराई 10 किलोमीटर
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (EMSC) के अनुसार, भूकंप का केंद्र बांग्लादेश के नरसिंगडी जिले के पास और टुंगी से लगभग 27 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर मापी गई, जो अपेक्षाकृत उथली मानी जाती है। यही वजह थी कि कंपन दूर-दूर तक महसूस हुए। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के कई हिस्सों में भी इमारतों के हिलने की रिपोर्ट मिली। हालांकि किसी भी इलाके में जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति सामान्य बताते हुए लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
उत्तरी पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके
दूसरी ओर, सुबह-सुबह पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यहां रिक्टर स्केल पर 5.2 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया, जिसका केंद्र लगभग 135 किलोमीटर की गहराई पर था। दोनों देशों में आए भूकंपों के समय में अंतर होने के बावजूद, विशेषज्ञ लगातार क्षेत्र में बढ़ती सिस्मिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। अचानक आए कंपन ने लोगों को डराया जरूर, लेकिन कहीं भी कोई बड़ा नुकसान न होने से राहत है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि आफ्टरशॉक की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहना चाहिए और अनावश्यक पैनिक से बचना चाहिए।