बिना चुनाव लड़े उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक बने मंत्री, नीतीश कैबिनेट में मिली जगह

KNEWS DESK – बिहार की राजनीति में बड़ा दिन रहा, जब नीतीश कुमार ने गुरुवार को रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के कई दिग्गज नेता बने। शपथ ग्रहण के साथ ही नई कैबिनेट को लेकर भी कई अहम फैसले सामने आए।

नीतीश सरकार की नई टीम में इस बार उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री बनाया गया है। दीपक ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन चुनाव से पहले सीट बंटवारे की बातचीत में RLM को एक MLC सीट देने पर सहमति बनी थी। उसी समझौते के तहत दीपक को मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

स्नेहलता कुशवाहा का नाम भी रहा चर्चा में

मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यह भी चर्चा थी कि उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा को नीतीश सरकार में शामिल किया जा सकता है। स्नेहलता ने सासाराम विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया था। स्नेहलता को 1,05,006 वोट मिले| RJD प्रत्याशी सतेंद्र साह को 79,563 वोट मिले|

इन आंकड़ों ने उन्हें मंत्री पद के लिए मजबूत दावेदार बनाया था, लेकिन आखिरकार RLM की तरफ से दीपक प्रकाश को ही प्रतिनिधित्व मिला।

चुनाव से ठीक पहले सीट बंटवारे को लेकर उपेंद्र कुशवाहा नाराज चल रहे थे। पटना में बातचीत विफल रहने के बाद उन्हें दिल्ली बुलाया गया, जहां उनकी मुलाकात अमित शाह से कराई गई। इसी हस्तक्षेप के बाद RLM के हिस्से में 6 सीटें और एक MLC सीट का फॉर्मूला तय हुआ था।

नई सरकार में हिस्सेदारी पर चल रहा था लंबा मंथन

एनडीए को बंपर जीत मिलने के बाद से ही सहयोगी दलों के बीच सरकार में हिस्सेदारी को लेकर चर्चा तेज थी। हालांकि आधिकारिक रूप से ज़्यादा खुलासा नहीं किया गया, लेकिन सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में सभी दलों की भागीदारी को लेकर सहमति बन चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार को नया स्पीकर बनाने पर सहमति बनी है। डिप्टी स्पीकर का पद जेडीयू के पास जाएगा। यह समीकरण एनडीए के भीतर संतुलन बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।