KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा की सबसे सदाबहार जोड़ियों में से एक धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि असल जिंदगी में भी अपने प्यार और समर्पण से लोगों का दिल जीता है। दोनों की जोड़ी जितनी फिल्मों में हिट रही, उतनी ही ऑफ-स्क्रीन भी चर्चा में रही। आज जब धर्मेंद्र उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे हैं, हेमा मालिनी हर पल उनके साथ खड़ी हैं। उनका कहना है कि वह बस यही प्रार्थना करती हैं कि “धरम जी जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएं।”

एक ऐसा प्यार, जो आसान नहीं था
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का रिश्ता शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा। हेमा ने धर्मेंद्र से उस समय शादी की, जब वह पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता भी। इस फैसले के लिए हेमा को समाज की आलोचना, ताने और धर्मेंद्र की पहली फैमिली की नाराज़गी झेलनी पड़ी। इसके बावजूद उन्होंने अपने प्यार का दामन नहीं छोड़ा। हेमा ने कभी शिकायत नहीं की—ना परिस्थितियों की, ना तिरस्कार की। उन्होंने चुपचाप सब कुछ सहा और अपने रिश्ते को बचाए रखा।
धर्मेंद्र ने कई इंटरव्यू में हेमा को लेकर अपनी भावनाएं जताई हैं। उनका कहना था, “हेमा, मेरा दिल मेरी आंखों में है। मैंने इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है, लेकिन तुमसे खूबसूरत कोई नहीं।”धर्मेंद्र की यह लाइनें बताती हैं कि हेमा उनके दिल में कितनी खास जगह रखती हैं।
‘तुमने अपनी भावनाओं की कई बार बलि दी…’
धर्मेंद्र ने हेमा के त्याग और शांत स्वभाव की भी तारीफ की थी। उन्होंने एक बार भावुक होकर कहा था “तुम सौम्यता की मूरत हो। तुमने कभी कोई मांग नहीं की। तुमने किसी को दुख नहीं दिया। तुमने अपने आस-पास सबको प्यार और सम्मान दिया है। तुमने एक नहीं, कई बार अपनी भावनाओं की बलि चढ़ा दी।” यह स्वीकारोक्ति इस रिश्ते की गहराई और हेमा के समर्पण को साफ तौर पर दर्शाती है।
आज भी एक-दूसरे की ताकत
समय के साथ दोनों का रिश्ता और भी मजबूत हुआ है। उम्र बढ़ने के साथ धर्मेंद्र को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आने लगी हैं, लेकिन हेमा मालिनी आज भी उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। वह हर इंटरव्यू में कहती हैं कि “धरम जी का स्वास्थ्य मेरी सबसे बड़ी चिंता है।