KNEWS DESK – दक्षिण भारतीय सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा ने 18 नवंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारों तक, सभी ने अभिनेत्री पर प्यार बरसाया। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे उनके पति और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन, जिन्होंने इस बार भी अपनी पत्नी के बर्थडे को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने नयनतारा को एक कीमती गिफ्ट देकर सबका ध्यान खींच लिया।
विग्नेश ने दिया 10 करोड़ का तोहफा
विग्नेश शिवन ने नयनतारा को उनके 41वें बर्थडे पर एक शानदार ब्लैक रोल्स रॉयस गिफ्ट की है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों अपने जुड़वा बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। बच्चे नई चमचमाती रोल्स रॉयस की बोनट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि कपल कार के दोनों ओर खड़े हैं।
https://www.instagram.com/p/DRNj4kGE_zf/
कैप्शन में विग्नेश ने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं तुमसे सच्चा, गहरा और पागलपन भरा प्यार करता हूं… तुम्हारे साथ के लिए हमेशा शुक्रगुजार हूं। ईश्वर का भी धन्यवाद, जिसने हमें इतना अच्छा जीवन दिया।” इस पोस्ट पर नयनतारा ने भी दिल और नमस्ते वाले इमोजी के साथ पति के प्यार का जवाब दिया।
शाहरुख खान संग दी 1000 करोड़ी फिल्म
नयनतारा न सिर्फ साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, बल्कि अब बॉलीवुड में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। 2023 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट 300 करोड़ था और इसने भारत में 640.25 करोड़, जबकि दुनियाभर में 1160 करोड़ रुपये की भारी कमाई की। यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली SRK की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही।
नयनतारा और विग्नेश
नयनतारा और विग्नेश शिवन साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और पसंदीदा कपल है। दोनों की लव स्टोरी और बंधन हमेशा सुर्खियों में रहती है। हर साल विग्नेश का नयनतारा को दिया महंगा और दिल छू लेने वाला गिफ्ट चर्चा में आ ही जाता है। इस बार की 10 करोड़ की रोल्स रॉयस ने तो सोशल मीडिया पर हलचल ही मचा दी है।