KNEWS DESK – दक्षिण भारतीय सुपरस्टार राम चरण की पत्नी और बिजनेसवुमन उपासना कामिनेनी कोनिडेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है एग फ्रीजिंग को लेकर दिया गया उनका बयान, जिसने सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उपासना हाल ही में IIT हैदराबाद पहुंची थीं, जहां उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए एग फ्रीजिंग को महिलाओं की आर्थिक आजादी और आत्मनिर्भरता का साधन बताया। उनके इसी बयान पर अब कई लोगों ने आपत्ति जताई है।
एग फ्रीजिंग पर उपासना का बयान क्या था?
उपासना ने अपने इंस्टाग्राम पर IIT हैदराबाद के सेशन का एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह कहती नजर आ रही हैं, “महिलाओं के लिए सबसे बड़ा इंश्योरेंस अपने एग्स को सुरक्षित रखना है। इससे वे चुन सकती हैं कि कब शादी करनी है, कब बच्चे होने हैं और कब वे आर्थिक रूप से स्वतंत्र हैं। आज मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं, अपने लिए कमाती हूं और अपनी शर्तों पर फैसले लेती हूं।” उनके अनुसार, एग फ्रीजिंग महिलाओं को करियर और निजी जिंदगी के बीच बेहतर संतुलन बनाने में मदद करता है।
https://www.instagram.com/reels/DRKJfa5k6FL/
वीडियो के कैप्शन में उन्होंने स्टूडेंट्स की सोच को ‘नए प्रगतिशील भारत’ की तस्वीर बताया। उन्होंने कहा कि शादी का सवाल पूछने पर क्लास में पुरुषों ने महिलाओं से ज्यादा हाथ उठाए, जबकि लड़कियां करियर पर ज्यादा फोकस्ड दिखीं।
लोगों ने क्यों जताया विरोध?
उपासना के बयान के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन पर नाराजगी जताई। कुछ लोगों का आरोप है कि वह एग फ्रीजिंग को बिजनेस की तरह प्रमोट कर रही हैं| एक यूजर ने लिखा, “वो असल में अपोलो के IVF और एग फ्रीजिंग बिजनेस को बेच रही हैं, और इसे आर्थिक आजादी से जोड़ रही हैं।” कई लोगों ने याद दिलाया कि उपासना अपोलो हॉस्पिटल्स की CSR वाइस प्रेसिडेंट हैं। “गलत संदेश दे रही हैं”—कुछ लोगों ने शादी की ‘सही उम्र’ का मुद्दा उठाया| कई यूजर्स का कहना था कि ऐसे बयानों की वजह से लड़कियां शादी और परिवार को टालने लगती हैं। एक यूजर ने लिखा, “उपासना जैसी महिलाओं की वजह से लड़कियां सही उम्र में शादी का महत्व नहीं समझतीं।” “करियर और परिवार दोनों साथ चल सकते हैं”
कई लोगों ने उपासना के तर्क पर आपत्ति जताई। एक कमेंट में कहा गया, “शादी न करना कैसे प्रगतिशील हो गया? करियर और परिवार एक साथ क्यों नहीं चल सकते? आपके तर्क के अनुसार शादीशुदा महिलाएं प्रतिगामी हैं?” एक महिला यूजर ने लिखा, “दोनों चीजें तभी संतुलित हो सकती हैं जब घर में पुरुष सहयोग करें। हर घर में ऐसा माहौल नहीं होता।”
अरबपति बिजनेसमैन ने भी जताया विरोध
Zoho के फाउंडर और अरबपति श्रीधर वेम्बु ने भी इस बहस में कूदते हुए एक्स पर लिखा, “मैं हर युवा महिला और पुरुष को सलाह देता हूं कि वे 20 की उम्र में शादी करें और बच्चे पैदा करें। समाज और पूर्वजों के प्रति यह उनका कर्तव्य है। यह विचार पुराना लग सकता है, लेकिन समय के साथ इसकी अहमियत फिर उभरेगी।” उनके इस बयान ने बहस को और तेज कर दिया।
क्या है एग फ्रीजिंग?
एग फ्रीजिंग (Egg Freezing) एक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें महिला के अंडों को निकालकर भविष्य के लिए फ्रीज कर दिया जाता है। इससे महिला अपनी सुविधा और उम्र के हिसाब से बाद में मातृत्व चुन सकती है। उपासना खुद इस प्रक्रिया के समर्थन में रहती हैं और पहले भी इसके फायदे गिना चुकी हैं।