निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान का लेंटर गिरा, एक मजदूर की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क- ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब नगला हुकुम सिंह गांव में एक निर्माणाधीन तीन मंजिला मकान का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के समय मौके पर 11 मजदूर काम कर रहे थे, जो देखते ही देखते भारी मलबे के नीचे दब गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। बचावकर्मियों ने मलबे में फंसे सात मजदूरों को तुरंत बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं चार मजदूरों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इनमें से एक मजदूर, जीशान (निवासी जेवर), ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। बाकी मजदूरों का अस्पताल में इलाज जारी है।

घटिया निर्माण सामग्री बनी हादसे की वजह

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मकान के लेंटर में घटिया गुणवत्ता की सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिसके चलते ढांचा कमजोर होकर भरभराकर गिर गया। बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र जेवर एयरपोर्ट अधिग्रहण क्षेत्र में आता है। मुआवजे की उम्मीद में कई लोग जल्दबाजी में अपनी जमीन पर मकान खड़ा कर रहे हैं, ताकि अधिग्रहण के दौरान उन्हें अधिक मुआवजा मिल सके। इसी जल्दबाजी में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जो इस तरह के हादसों की वजह बन रही है।

आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, जांच के आदेश
हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। ग्रेटर नोएडा जोन के डीसीपी शाद मिया खान ने बताया कि लेंटर खोलने की प्रक्रिया के दौरान पूरा ढांचा गिर गया, जिससे 11 मजदूर मलबे में दब गए थे। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया और बचाव अभियान तेजी से चलाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच हर एंगल से की जा रही है, और मलबा हटाने के बाद ही सटीक वजहों का पता चलेगा। हादसे की जानकारी मिलते ही जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।