KNEWS DESK – बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री श्रिया सरन भी अब उन सितारों की सूची में शामिल हो गई हैं जिनके नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। हाल ही में अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसके बाद अब श्रिया सरन ने भी ठगों की हरकत के खिलाफ आवाज उठाई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

व्हाट्सएप पर चल रही थी ठगी
श्रिया सरन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक व्हाट्सएप नंबर उनकी तस्वीर और नाम के साथ दिखाई दे रहा है। इस नंबर से लोगों को संदेश भेजे जा रहे थे, जिससे कई लोग भ्रमित हो सकते थे। स्क्रीनशॉट के साथ श्रिया ने लिखा, “ये बेवकूफ कोई भी हो, प्लीज लोगों को मैसेज करना और उनका समय बर्बाद करना बंद करो। ये सच में बहुत अजीब और परेशान करने वाला है।”
https://www.instagram.com/p/DROPtU3Aiat/
“ये मैं नहीं हूं… किसी को परेशान मत करो” — श्रिया
पोस्ट में एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में चेताया कि “ये मेरा नंबर नहीं है और ये मैं नहीं हूं। यह इंसान उन लोगों से संपर्क कर रहा है, जिनकी मैं इज्जत करती हूं या जिनके साथ काम करने की इच्छा रखती हूं। तुम्हें क्यों ऐसा करने में समय बर्बाद कर रहे हो? जिंदगी जियो और किसी को परेशान मत करो।” इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लोगों से कहा कि “इस फेक नंबर से दूर रहें। इससे कोई वर्क बुकिंग या पेमेंट बिल्कुल न करें।”

अदिति राव हैदरी के नाम पर भी हो चुका है फर्जीवाड़ा
कुछ दिन पहले अदिति राव हैदरी ने भी ऐसा ही मामला उजागर किया था। उन्होंने बताया था कि उनका नाम और फोटो इस्तेमाल कर कोई तीसरा व्यक्ति लोगों से संपर्क कर रहा है। अदिति ने भी फैंस से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध संपर्क की स्थिति में उनकी टीम से जुड़ने को कहा था।