राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी अमित कात्याल को ईडी ने किया गिरफ्तार, धोखाधड़ी के मामले में कसा शिकंजा

डिजिटल डेस्क- गुरुग्राम रियल एस्टेट धोखाधड़ी से जुड़े एक हाई–प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले अमित कात्याल को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने उन्हें धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत गुरुग्राम क्षेत्रीय कार्यालय से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम की विशेष अदालत ने अमित कात्याल को छह दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जाएगी। अमित कात्याल सिर्फ रियल एस्टेट कारोबारी नहीं, बल्कि जांच एजेंसियों के अनुसार लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए एक तरह के ‘फाइनेंशियल मैनेजर’ की भूमिका निभाते थे। उनका तेजस्वी यादव से भी विशेष जुड़ाव बताया जाता है। कात्याल का नाम लंबे समय से कई विवादित रियल एस्टेट और वित्तीय लेनदेन से जुड़ा रहा है।

अमित कात्याल की कंपनी रही थी चर्चा में

कात्याल की AK Infosystem नाम की कंपनी चर्चा में रही, जिसे बाद में कथित रूप से लालू परिवार से जुड़े लोगों को ट्रांसफर कर दिया गया। यह वही कंपनी है, जिसके माध्यम से कथित तौर पर उन जमीनों की खरीद हुई थी, जो ‘जमीन के बदले नौकरी’ मामले से जुड़ी थीं। इस केस में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का नाम शामिल है, जबकि अमित कात्याल इस मामले में सह–आरोपी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दिल्ली में तेजस्वी यादव जिस बंगले में ठहरते हैं, उसका लिंक भी कात्याल से है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पहले रियल एस्टेट धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। दर्ज एफआईआर में घर खरीदारों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी का आरोप था। मामला गंभीर होने के बाद इसे ईडी को सौंप दिया गया। ईडी ने इस केस में पहले भी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था, लेकिन विस्तृत जांच के बाद उन्हें एक बार फिर गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा है।

लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें

बिहार की राजनीति इस समय उथल-पुथल से गुजर रही है। 2025 विधानसभा चुनाव में भारी हार के बाद राजद पहले से ही गहरे संकट में है। पार्टी को जहां सिर्फ 25 सीटें मिलीं, वहीं नतीजों के 24 घंटे के भीतर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने परिवार से दूरी बना ली और राजनीति छोड़ने की घोषणा कर दी। इस घटना ने परिवार के भीतर तनाव बढ़ा दिया है।