फरहाना की मम्मी ने बिग बॉस 19 में की ग्रैंड एंट्री, अमाल मलिक की बोलती बंद

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में फैमिली वीक दर्शकों के लिए खूब मनोरंजन लेकर आया है। हर एपिसोड में किसी न किसी कंटेस्टेंट के घर वाले शो में एंट्री कर रहे हैं और यह पल घरवालों के साथ-साथ दर्शकों को भी भावुक और खुश कर रहे हैं। लेटेस्ट प्रोमो में फरहाना भट्ट की मम्मी ने शो में ऐसा धमाल मचाया कि घर का पूरा माहौल ही बदल गया।

मां को देखकर फूट-फूटकर रोईं फरहाना

प्रोमो में दिखाया गया कि जैसे ही फरहाना भट्ट की मम्मी ने घर में कदम रखा, फरहाना खुद को रोक नहीं पाईं और उनके पैरों में गिरकर रोने लगीं। भावुक माहौल देखकर बाकी कंटेस्टेंट्स भी मुस्कुराते नजर आए। फरहाना की मां ने पूरे घरवालों को दिल से अपना लिया और हर किसी से बड़े प्यार से मिलीं।

घर में आते ही फरहाना की मम्मी ने सबसे पहले गौरव खन्ना को गले लगाया और कहा, “मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं… आप तो टीवी के सुपरस्टार हैं।” उनकी बात सुनकर गौरव भी शरमा गए और मजाक में फरहाना को चिढ़ाने लगे कि देखो तुम्हारी मम्मी भी मेरी फैन हैं।

अमाल मलिक से हाजिरजवाबी

सबसे मजेदार लम्हा तब आया जब फरहाना की मम्मी की मुलाकात अमाल मलिक से हुई। अमाल ने हंसते हुए कहा, “आंटी, आपकी बेटी की जुबान बहुत लंबी है।” इस पर फरहाना की मम्मी ने तुरंत जवाब दिया, “आपकी जुबान उससे भी लंबी है।”उनका यह जवाब सुनकर घरवाले हंस-हंसकर लोटपोट हो गए और अमाल कुछ पल के लिए चुप रह गए।

फैमिली वीक की वजह से घर का माहौल इन दिनों काफी हल्का, खुशमिजाज और मस्तीभरा हो गया है। अशनूर, कुनिका, फरहाना और गौरव के फैमिली मेंबर्स आ चुके हैं। आने वाले एपिसोड्स में शहबाज बदेशा, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोरे और मालती चाहर के परिवार वालों की एंट्री होनी बाकी है।