KNEWS DESK- बिहार की राजनीति में नया अध्याय शुरू हो गया है। एनडीए गठबंधन की तैयारियों के बीच जदयू विधायक दल ने शनिवार को नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया। इससे साफ हो गया है कि नीतीश कुमार ही राज्य में बनने वाली नई सरकार का नेतृत्व करेंगे।
इसी क्रम में भाजपा विधायक दल की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सम्राट चौधरी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है। राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि ये दोनों नेता डिप्टी सीएम (उपमुख्यमंत्री) पद पर बने रहेंगे, जैसा कि पिछली सरकार में था। इससे एनडीए की नई सरकार की संरचना लगभग तय मानी जा रही है।
नीतीश कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुने जाने के तुरंत बाद औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एनडीए गठबंधन के नेताओं के साथ वह जल्द ही राजभवन जाकर सरकार गठन का दावा पेश करेंगे। जदयू और भाजपा दोनों की बैठकों में यह स्पष्ट संकेत मिला कि एनडीए एकजुट होकर अगले कार्यकाल की तैयारी में जुट गया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली नई सरकार में सहयोगी दलों के बीच मंत्रिमंडल में सीटों के बंटवारे पर भी जल्द फैसला लिया जाएगा।
इन फैसलों के साथ ही बिहार की राजनीति में आई हाल की उथल-पुथल थमती दिखाई दे रही है। जदयू और भाजपा के बीच पुराने समीकरण फिर से मजबूत होते दिख रहे हैं, जिससे राज्य में राजनीतिक स्थिरता और नीति निर्माण की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।