बिग बॉस 19 : शो में गौरव और आकांक्षा की दिखीं जबरदस्त केमिस्ट्री, अमाल ने गाया रोमांटिक सॉन्ग

KNEWS DESK – सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में फैमिली वीक ने दर्शकों का एंटरटेनमेंट दोगुना कर दिया है। हाल ही में घर में कुनिका सदानंद के बेटे और अशनूर कौर के पिता की एंट्री हुई थी, जिन्होंने घरवालों को खूब हंसाया। अब मेकर्स ने एक और प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें एक्टर गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला बिग बॉस हाउस में नजर आईं। उनकी एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया और सोशल मीडिया पर भी उनके शानदार पलों के वीडियो छा गए।

आकांक्षा को देखकर भावुक हुए गौरव खन्ना

एपिसोड में जैसे ही आकांक्षा घर में दाखिल हुईं, गौरव उन्हें देखकर खुद को रोक नहीं पाए और इमोशनल हो गए। हालांकि, इस दौरान बिग बॉस ने गौरव को “फ्रीज” कर रखा था, जिसे देखकर आकांक्षा ने मजाक में कहा, “बिग बॉस, गौरव को रिलीज कर दीजिए, वरना मैं इन्हें अडल्ट वाली पप्पी कर दूंगी।” उनकी इस बात पर घरवालों की हंसी नहीं रुकी। आकांक्षा ने घरवालों के साथ भी खूब मस्ती की और प्रणित मोरे से मजाक में पैर छूने को कहा, जिसके बाद उसने उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

रियल लाइफ कपल का रील जैसा रोमांस

मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। बैकग्राउंड में अमाल मलिक की आवाज में शाहरुख खान की फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ का मशहूर गाना ‘मैं यहां हूं’ बजता है, और उसी पर गौरव-आकांक्षा रोमांटिक डांस करते नजर आते हैं। दोनों की केमिस्ट्री इतनी प्यारी थी कि घरवाले भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। एक तरफ जहां गौरव शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, वहीं आकांक्षा की चुलबुली एनर्जी ने पूरे घर को खुश कर दिया।

ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

कुछ दिनों पहले आकांक्षा चमोला सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार बन गई थीं। लोगों ने उन पर आरोप लगाया था कि वे गौरव को प्रॉपर सपोर्ट नहीं कर रहीं। दरअसल, एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने मजाक में कहा था कि “गौरव ग्रीन फ्लैग नहीं हैं”, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया। अब बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री और सपोर्ट देखकर फैंस का नजरिया भी बदल गया है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आकांक्षा ने साबित कर दिया है कि वह गौरव की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम हैं।

आकांक्षा और गौरव के रोमांटिक डांस का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी कैमिस्ट्री, मजाक-मस्ती और भावनात्मक जुड़ाव की खूब तारीफ कर रहे हैं। फैमिली वीक की वजह से ‘बिग बॉस 19’ की TRP भी लगातार बढ़ती दिखाई दे रही है।