KNEWS DESK – तमिल टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मान्या आनंद इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। मान्या ने दावा किया है कि साउथ सुपरस्टार धनुष के मैनेजर श्रेयस ने उनसे शोषण करने की कोशिश की और काम दिलाने के नाम पर समझौते की मांग की। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कौन हैं मान्या आनंद?
मान्या आनंद तमिल टेलीविजन का लोकप्रिय चेहरा हैं। उन्होंने सुपरहिट टीवी सीरियल ‘वनथाई पोला’ के जरिए घर-घर में पहचान बनाई। इस शो की वजह से ही वह तमिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी मशहूर हुईं। हाल ही में उन्होंने सिनेउलेगम को इंटरव्यू दिया, जिसकी वजह से वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

इंटरव्यू के दौरान मान्या ने बताया कि धनुष के मैनेजर श्रेयस ने उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट का ऑफर दिया था। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में “एक एडजस्टमेंट” होता है। जब मान्या ने इसका मतलब पूछा तो श्रेयस ने साफ कहा, “धनुष सर के साथ फिल्म मिल रही है, तब भी नहीं मानोगी?” यह सुनकर मान्या ने प्रोजेक्ट को तुरंत मना कर दिया। लेकिन उनके अनुसार, इनकार के बाद भी श्रेयस ने उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की।
एक और मैनेजर पर भी गंभीर आरोप
मान्या ने आगे खुलासा किया कि उसी फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर एक अन्य मैनेजर ने भी उनसे बात की थी और वही शर्त रखी थी। उनका कहना है कि ऐसे मामलों का सामना इंडस्ट्री में कई लड़कियों को करना पड़ता है।
मान्या ने कास्टिंग काउच को लेकर कहा, “काम दिलाने के नाम पर लड़कियों पर दबाव बनाना बेहद गलत है। कलाकारों को मजबूर करना या उनसे समझौता करवाना बड़ी समस्या है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है।”