KNEWS DESK- मंगलवार शाम भारत में एक्स (पहले ट्विटर) की सर्विस अचानक ठप हो गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में यूजर्स अपनी फीड लोड नहीं कर पाए। एलन मस्क के इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आउटेज की पुष्टि आउटेज मॉनिटरिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी कर दी है।

वेबसाइट पर आया तकनीकी ग्लिच
मंगलवार करीब शाम 5 बजे यूजर्स ने एक्स के डाउन होने की शिकायतें करनी शुरू कीं। एक्स की वेबसाइट खोलने पर पेज बार-बार रिफ्रेश की मांग कर रहा था और कंटेंट लोड नहीं हो रहा था। हालांकि इस दौरान मोबाइल ऐप पर एक्स की सर्विस सामान्य रूप से चलती रही, लेकिन वेब वर्ज़न पर समस्या बनी रही।

डाउनडिटेक्टर पर बढ़ती शिकायतें
डाउनडिटेक्टर के आंकड़ों के मुताबिक शाम 5:06 बजे तक एक्स से संबंधित 1200 से ज्यादा आउटेज रिपोर्ट दर्ज की गईं।
इनमें से 49% शिकायतें फीड लोड न होने को लेकर, 29% वेबसाइट की दिक्कतों को लेकर, 22% सर्वर कनेक्शन की समस्याओं से जुड़ी रहीं। यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के वेब वर्ज़न पर फीड देखने में असमर्थ रहे, जबकि ऐप पर कई लोग बिना किसी दिक्कत के लॉगिन कर पा रहे थे।
अभी तक कंपनी का बयान नहीं
एक्स की तरफ से इस आउटेज पर अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि माना जा रहा है कि यह किसी सर्वर या बैकएंड अपडेट के चलते उत्पन्न हुई अस्थायी तकनीकी समस्या हो सकती है। फिलहाल यूजर्स इंतजार कर रहे हैं कि कब एक्स की वेबसाइट दोबारा सामान्य रूप से काम करेगी।