कानपुरः खेत में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती ने युवक की जीभ काटी, गंभीर हालत में भर्ती

डिजिटल डेस्क- कानपुर के बिल्हौर कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां खेत में काम कर रही एक युवती ने छेड़खानी का विरोध करते हुए युवक की जीभ काटकर अलग कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद युवक के मुंह से अत्यधिक खून बहने लगा और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने खून से लथपथ हालत में युवक को देखा तो तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन पहुंचे और घायल युवक को तत्काल बिल्हौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस बीच युवक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया कि उसके पति की जीभ युवती के भाइयों ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू से काटी है। हालांकि यह बयान पुलिस की शुरुआती जांच में गलत पाया गया।

दोनों का काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग

पश्चिमी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि युवक और युवती के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके दौरान युवती ने युवक की जीभ काटी। उन्होंने स्पष्ट किया कि युवक की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं और जांच में ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है। बिल्हौर कोतवाल इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि दोनों के बीच पिछले काफी समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। लेकिन हाल ही में युवती की शादी तय हो गई, जिसके बाद उसने युवक से दूरी बना ली थी। इससे नाराज युवक अक्सर युवती को परेशान कर रहा था। घटना वाले दिन भी युवती खेत में काम कर रही थी, जब युवक अचानक वहां पहुंच गया। दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। इसी दौरान युवती ने अचानक युवक पर हमला किया और उसकी जीभ दांतों से काट दी।

पुलिस ने दर्ज किये दोनों पक्षों के बयान

स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक ने खेत में युवती से छेड़खानी करने की कोशिश की थी। लगातार परेशान किए जाने से तंग आकर उसने खुद को बचाने के लिए यह कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवती का यह बयान भी सामने आया है कि युवक उसे लगातार परेशान कर रहा था और उसके इनकार करने पर जबरन मिलने की कोशिश करता था। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले में चिकित्सीय रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।