KNEWS DESK – अगर आप भी अपनी मनपसंद शराब की ब्रैंड खोजने के लिए एक दुकान से दूसरी और फिर तीसरी दुकान तक घूमते रहते हैं, तो अब आपकी ये परेशानी खत्म होने वाली है। दिल्ली आबकारी विभाग ने हाल ही में E-Abkari नाम का नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो शराब खरीदने के अनुभव को पूरी तरह बदल देगा। यह ऐप फिलहाल ट्रायल मोड में है और इसे Google Play Store से एंड्रॉयड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं।

E-Abkari App में क्या है खास?
यह ऐप खासतौर पर इस समस्या को हल करने के लिए बनाया गया है कि ग्राहक अपनी पसंदीदा ब्रैंड आसानी से खोज सकें। ऐप आपको बताएगा| किस दुकान पर आपकी फेवरेट ब्रैंड उपलब्ध है, दुकान में कितना स्टॉक बचा है, दुकान की एक्ज़ैक्ट लोकेशन, शिकायत दर्ज करने का विकल्प, दुकान में ओवरचार्जिंग या मिलावटी शराब की शिकायतों का समाधान
दिल्ली आबकारी विभाग का कहना है कि लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं| मिलावटी शराब, दुकानों द्वारा ज्यादा पैसे वसूलना, स्टॉक की जानकारी न मिल पाना की| इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए E-Abkari ऐप एक बड़ा कदम है।
कैसे काम करता है E-Abkari App?
ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इसे खोलें। आपको पांच ऑप्शन्स दिखाई देंगे। अपनी पसंदीदा ब्रैंड खोजने के लिए आपको ‘वेंड वाइज स्टॉक’ ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आपको तीन जानकारी भरनी होंगी| किस कॉर्पोरेशन की दुकान देखनी है? फिर कौन-सी दुकान? और कौन-सी शराब की ब्रैंड?
इन तीनों सवालों का जवाब देने के बाद ऐप तुरंत दिखा देगा कि आपकी चुनी हुई ब्रैंड मौजूद है या नहीं| कितनी बोतलें उपलब्ध हैं| दुकान कहां स्थित है| अब आपको एक-एक दुकान पर जाकर पूछने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जल्द होगा ऑफिशियल लॉन्च
E-Abkari ऐप इस समय ट्रायल मोड में है, लेकिन जल्द ही इसे आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल यह ऐप दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए ही उपयोगी है।
यह ऐप न सिर्फ शराब खरीदने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा, बल्कि पारदर्शिता भी लाएगा और मिलावटी व ओवरचार्जिंग जैसी समस्याओं पर रोक लगाएगा।