माता-पिता की गैर मौजूदगी में भावुक हुए उमर अंसारी, देशभर से निकाह में पहुंचे बड़े राजनेता

डिजिटल डेस्क- पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी 15 नवंबर को निकाह के बंधन में बंध गए। उनकी शादी गाजीपुर के प्रतिष्ठित कारोबारी मलिक मियां की नातिन फातिमा से संपन्न हुई। निकाह समारोह बेहद सादगी से रखा गया, जिसमें परिवार के चुनिंदा लोग ही मौजूद थे। हालांकि दो दिन बाद 17 नवंबर को दिल्ली में हुए भव्य रिसेप्शन में देश भर के कई बड़े राजनीतिक और सामाजिक चेहरे पहुंचे और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। उमर अंसारी के इस खास दिन में सबसे बड़ी कमी उनके माता-पिता की अनुपस्थिति रही। उनके पिता और बाहुबली माने जाने वाले पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का 28 मार्च 2024 को जेल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया था। वहीं उनकी मां अफशा अंसारी पिछले काफी समय से फरार चल रही हैं। उनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और यूपी पुलिस ने उन पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। इसी वजह से वह अपने बेटे की शादी में शामिल नहीं हो सकीं।

दुल्हन को पिता की फोटो दिखाते हुए भावुक हुए उमर अंसारी

शादी और रिसेप्शन के दौरान कई बार उमर अंसारी भावुक नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर में उमर अपनी दुल्हन फातिमा को अपने दिवंगत पिता मुख्तार अंसारी की तस्वीर दिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह पल इतना भावुक था कि शादी का माहौल कुछ समय के लिए मुख्तार अंसारी की यादों में डूब गया। दोनों परिवारों के करीबी लोगों के अनुसार, उमर ने अपने पिता की गैरमौजूदगी को सबसे ज्यादा महसूस किया।

बड़े भाई ने निभाई रश्मों की जिम्मेदारी

इस बीच, घर की जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए बड़े भाई अब्बास अंसारी ने शादी की पूरी तैयारी और मेहमाननवाजी की कमान संभाली। उनकी पत्नी निकहत अंसारी भी मेहमानों की देखरेख में सक्रिय रहीं। परिवार की ओर से चाचा अफजल अंसारी भी लगातार मेहमानों का स्वागत करते नजर आए। परिवार के बड़े सदस्यों ने कहा कि भले ही माहौल में भावुकता थी, लेकिन सभी की कोशिश रही कि उमर और फातिमा के नए जीवन की शुरुआत खुशी के माहौल में हो।