KNEWS DESK – रणवीर सिंह इस बार पर्दे पर धुरंधर बनकर ऐसी एंट्री करने वाले हैं, जिसकी गूंज लंबे समय तक याद रखी जाएगी. 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर आखिरकार सामने आ चुका है, और इसे देखकर साफ हो जाता है कि आदित्य धर फिर एक बार दर्शकों को कुर्सी से बांधकर रखने वाले हैं. ट्रेलर में जहां रणवीर सिंह का उग्र अवतार रोंगटे खड़े कर देता है, वहीं संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे दिग्गज कलाकार फिल्म को और भी भारी-भरकम बना देते हैं.
ट्रेलर की शुरुआत
4 मिनट 7 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत होती है अर्जुन रामपाल से, जो 1971 की जंग के बाद पाकिस्तान के माहौल को याद करते हुए बताते हैं, “Zia-ul-Haq ने कहा था: Bleed India with a thousand cuts.” यहीं से कहानी पकड़ लेती है असली मोड़. अर्जुन रामपाल इस फिल्म में मेजर इक़बाल (ISI) का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी मर्जी के बिना पाकिस्तान का कोई फैसला नहीं होता. उनका इंट्रो सीन ही कहानी को एक खतरनाक दिशा में ले जाता है.
https://www.youtube.com/watch?v=BKOVzHcjEIo&t=42s
इसके बाद आते हैं रणवीर सिंह, जिनकी एंट्री पूरी तरह ‘सीटीमार’ है. फिल्म में वह उस भारतीय एजेंट की भूमिका में हैं जो पाकिस्तान में घुसकर बदला लेने की तैयारी में है. रणवीर को इस अवतार में देखकर साफ लगता है कि यह किरदार उनके करियर के सबसे प्रभावशाली रोल्स में से एक हो सकता है.
आर. माधवन बने इंडियन इंटेलिजेंस के मास्टरमाइंड
आर. माधवन फिल्म में अजय सान्याल का रोल निभाते हैं—एक कूल, कैलकुलेटिव और तेज दिमाग वाला भारतीय इंटेलिजेंस ऑफिसर. उनका डायलॉग “मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है”, उनकी गंभीरता और रणनीति दोनों को दर्शाता है.
अक्षय खन्ना एक बार फिर अपने इंटेंस अभिनय को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले हैं. ट्रेलर में वह Rehman Dakait की भूमिका में दिखाई देते हैं—एक ऐसा किरदार, जिसकी क्रूरता और चालाकी पाकिस्तान की राजनीति तक को हिला देती है. उनकी आंखों में बसी बेचैनी और शातिरपन ट्रेलर का बड़ा हाईलाइट है.
संजय दत्त: सफेद कुर्ते में सबसे खतरनाक एंट्री
ट्रेलर की सबसे धमाकेदार एंट्री संजय दत्त की है. वह यहां SP चौधरी असलम बने हैं, जिसका काम ही है लोगों को डराना… और खत्म करना. उनके डायलॉग्स फिल्म का USP लगते हैं—तीखे, भारी और सीधे दिल पर वार करने वाले. संजय दत्त और रणवीर सिंह का आमना-सामना इस फिल्म का सबसे रोमांचक हिस्सा होगा.
ट्रेलर क्यों है खास?
कहानी असली घटनाओं से प्रेरित है| हर किरदार का इंट्रो दमदार तरीके से दिखाया गया है| पाकिस्तान, ISI, राजनीतिक खेल और बदले की आग—सबकुछ बैलेंस तरीके से दर्शाया गया| खून-खराबा या ओवर-द-टॉप एक्शन नहीं, बल्कि रियलिस्टिक अप्रोच| विजुअल्स और बैकग्राउंड स्कोर फिल्म का टोन सेट कर देते हैं|
ट्रेलर कहानी का बहुत ज्यादा खुलासा नहीं करता, पर इतना जरूर बता देता है कि यह फिल्म भारतीय इंटेलिजेंस की सबसे खतरनाक मिशनों में से एक को दिखाने जा रही है.