बीमारी ने बदली श्रीलंका टीम की कमान, असलंका और असिथ फर्नांडो पाकिस्तान से लौटे, दासुन शनाका बने नए कप्तान

KNEWS DESK- पाकिस्तान में होने वाली टी20 त्रिकोणीय सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान चरिथ असलंका और अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ असिथ फर्नांडो बीमार होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौट गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की।

SLC ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि दोनों खिलाड़ियों की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें देश वापस बुलाया गया है ताकि आगामी व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से पहले उन्हें बेहतर इलाज और पर्याप्त रिकवरी मिल सके। बोर्ड ने अभी तक बीमारी की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है।

SLC ने एक्स पर लिखा “कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथ फर्नांडो बीमारी के चलते स्वदेश लौटेंगे। वे पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।”

चरिथ असलंका की गैरमौजूदगी में दासुन शनाका को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं तेज़ गेंदबाज़ असिथ फर्नांडो की जगह पवन रत्नायके को टीम में शामिल किया गया है। यह बदलाव सीरीज शुरू होने से पहले टीम के संतुलन में बड़ा फेरबदल माना जा रहा है।

कुछ दिन पहले इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती हमले के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी। कई खिलाड़ी पाकिस्तान छोड़कर वापस लौटना चाहते थे, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने टीम को उच्चतम स्तर की सुरक्षा देने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद श्रीलंकाई टीम ने पाकिस्तान में बने रहने का फैसला किया था। हालांकि असलंका और फर्नांडो की बीमारी ने टीम की योजनाओं में अनचाहा बदलाव ला दिया है।

इन दोनों खिलाड़ियों का बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टीम त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे जैसी टीमों का सामना करेगी। कप्तान बदलने और एक प्रमुख तेज गेंदबाज के बाहर होने से टीम की रणनीति पर असर पड़ना तय है।