अनुपम खेर ने फ्लाइट में अजिंक्य रहाणे से मांगी माफी, जानें क्या है वजह

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर अपनी बेबाकी और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। 70 साल की उम्र में भी वह लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं और जल्द ही प्रभास की एक बड़ी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। सोशल मीडिया पर भी वह अपने अनुभव खुले दिल से साझा करते हैं। हाल ही में उनका भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने रहाणे से माफी मांगी। लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ कि अनुपम खेर को ‘सॉरी’ कहना पड़ा?

फ्लाइट में हुआ कुछ ऐसा कि घबरा गए अनुपम खेर

अनुपम खेर दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट से सफर कर रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात अजिंक्य रहाणे से हुई। यात्रा के दौरान फ्लाइट में एक ऐसा पल आया जिसने खेर को बुरी तरह डरा दिया। उन्होंने बताया कि फ्लाइट टचडाउन होते ही अचानक दोबारा टेक ऑफ कर गई। इस अप्रत्याशित घटना से वह घबरा गए। डर के कारण उनके मुंह से कुछ ‘शुद्ध हिंदी शब्द’ निकल गए, जिन्हें वह जेंटलमैन व्यवहार नहीं मानते। अजिंक्य रहाणे उस समय उनके सामने बैठे थे, इसलिए इस घटना के बाद खेर ने उनसे माफी मांगते हुए एक प्यारा संदेश शेयर किया।

https://www.instagram.com/p/DRKKM2Ygtxu/?

अनुपम खेर ने पोस्ट में क्या लिखा?

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो के साथ अनुपम खेर ने लिखा, “प्रिय अजिंक्य रहाणे, आपके साथ दिल्ली से मुंबई का सफर बहुत शानदार रहा। खिलाड़ी के तौर पर मैं हमेशा आपका फैन रहा हूं, लेकिन इंसान के तौर पर आपकी विनम्रता और ग्रेस ने और प्रभावित किया।  सॉरी… मेरी भाषा तब तक अच्छी थी जब तक फ्लाइट नीचे नहीं उतरी और फिर अचानक वापस टेक ऑफ कर गया. उस डरावने पल ने मुझे एक जेंटलमैन नहीं बनने दिया  और मेरे मुंह से कुछ ‘शुद्ध हिंदी शब्द’ निकल गए। अब हम दोनों एक-दूसरे को एक से ज्यादा वजहों से याद रखेंगे। जय हिंद।”

अजिंक्य रहाणे ने भी दिया प्यारा रिएक्शन

वीडियो में अनुपम खेर घटना बताते हुए कहते हैं, “फ्लाइट टचडाउन हुई और फिर टेक ऑफ कर गई।” इस पर अजिंक्य तुरंत बोले “जान में जान आ गई।” दोनों की इस हल्की-फुल्की बातचीत पर सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब प्यार दिखाया। किसी ने लिखा, “दो शानदार लोग एक साथ!” तो किसी ने रहाणे की सादगी की तारीफ की।