KNEWS DESK – सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स पर जमकर भड़कती हुई नजर आ रही हैं। दोनों एक्टर्स के आंसुओं को उन्होंने झूठा बताते हुए ऐसा बयान दे दिया, जिसने इंटरनेट पर हंगामा खड़ा कर दिया।
वीडियो में खुशी अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहती हैं कि “क्या करूं मैं भी रोकर दिखा दूं ताकि तुम लोग मेरे फैंस हो जाओ! शाहरुख और सलमान ही ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं। ब्रेन हेमरेज भी हो जाए तो तुम लोग पूछने नहीं आते घर पर!” उनका यह बयान लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा और ट्रोलिंग का कारण बना हुआ है।
शाहरुख–सलमान पर सीधा निशाना
वायरल वीडियो में खुशी मुखर्जी पैपराजी से बात करते दिखती हैं। शाहरुख और सलमान के “रोने वाले पलों” पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “शाहरुख ही शाहरुख हर जगह! सलमान भी इंस्टेंट रो देता है। मैं भी ग्लिसरीन लगा लूं क्या?” उनके इस कमेंट के बाद कई यूजर्स ने उन्हें पब्लिसिटी स्टंट करने का आरोप लगाया।
https://www.instagram.com/reels/DRG-ko6Eyd_/
ट्रोल्स ने ले ली क्लास
वीडियो सामने आते ही लोग कमेंट सेक्शन में खुशी को जमकर ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कहा, “शक्ल तो देख अपनी।” एक और ने लिखा, “पब्लिसिटी के लिए कुछ भी बोलेगी।” वहीं एक अन्य ने कहा कि “पागल हो गई क्या?”, एक और ने कहा, “तुमको बिग बॉस में फाइनल के बाद लेंगे।” कई लोगों ने कहा कि वो जान-बूझकर विवादित बातें बोलती हैं ताकि चर्चा में बनी रहें।
कौन हैं खुशी मुखर्जी?
खुशी मुखर्जी सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड, अतरंगी और अनोखे अंदाज़ के कारण काफी चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 12 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्हें टीवी शो ‘बालवीर’ में देखा जा चुका है। उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया है। अक्सर अपने कपड़ों, मेकअप और बयानों के चलते वो वायरल होती रहती हैं। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो नियमित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिससे वह लगातार चर्चा में बनी रहती हैं।