KNEWS DESK – भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। भोजपुरी सिनेमा ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड में भी उनका जलवा कायम है। फिल्मों के साथ-साथ उनके गाने भी दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। अब पवन सिंह एक नए म्यूजिक वीडियो के साथ दर्शकों के दिलों पर फिर से दस्तक देने वाले हैं। खास बात यह है कि इस गाने में उनकी आवाज़ के साथ पलक मुच्छल की मधुर आवाज़ भी शामिल होगी। गाने का नाम है—‘ले जाएंगे तेरे सजना’।
टी-सीरीज़ ने शेयर किया पोस्टर
टी-सीरीज़ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने का पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में पवन सिंह दो एक्ट्रेस सना खान और श्रद्धा के साथ नज़र आ रहे हैं। पोस्ट देखने के बाद लोगों ने कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है। हालांकि गाने की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है।
पलक और पवन की जोड़ी पहले भी हिट
यह पहला मौका नहीं है जब पलक मुच्छल और पवन सिंह एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने साल 2020 में छठ पर्व पर आधारित गीत ‘जोड़े-जोड़े फलवा’ गाया था। यह गाना आज भी छठ के समय घाटों पर खूब बजता है और लोगों का पसंदीदा है।
https://www.instagram.com/p/DRJ5QUHEdi-/
पलक मुच्छल का सोशल वर्क
पलक मुच्छल केवल अपने सुरीले गीतों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में उनकी खूब चर्चा हुई क्योंकि उनके पलक पलाश मुच्छल फाउंडेशन की मदद से अब तक 3800 बच्चों की हार्ट सर्जरी हो चुकी है। इस उपलब्धि के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। उनका ये नेक काम और जज़्बा लोगों के दिल जीत रहा है।