प्रियंका–महेश बाबू की ‘वाराणसी’ पर निक जोनस ने किया रिएक्ट, कहा – ‘ये फिल्म सच में शानदार होने वाली है’

KNEWS DESK – ‘बाहुबली’, ‘मगधीरा’ और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली अब अपनी अगली मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ लेकर आ रहे हैं। लंबे समय से SSMB29 नाम से पहचाने जा रहे इस प्रोजेक्ट का हाल ही में ऑफिशियल टाइटल अनाउंस किया गया, जिसके साथ ही फैंस में उत्साह और भी बढ़ गया है। फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू और ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नज़र आएंगे।

15 नवंबर को मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर वीडियो रिलीज किया, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। इसके साथ ही महेश बाबू का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया। इससे पहले, 12 नवंबर को प्रियंका चोपड़ा का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें वह पीली साड़ी में हाथ में बंदूक लिए एक्शन अवतार में दिखाई दीं। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

निक जोनस ने की जमकर तारीफ

प्रियंका चोपड़ा के पति और इंटरनेशनल सिंगर निक जोनस ने महेश बाबू के फर्स्ट लुक पोस्टर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी। निक ने लिखा, “पूरी टीम को बधाई। ये फिल्म सच में शानदार होने वाली है।” उनके इस रिएक्शन से फिल्म को ग्लोबल लेवल पर भी चर्चा मिल रही है।

फिल्म की कहानी और जॉनर

‘वाराणसी’ को मेकर्स एक एक्शन–एडवेंचर फिल्म के रूप में तैयार कर रहे हैं। राजामौली की फिल्मों की तरह इस प्रोजेक्ट में भी बड़े स्तर पर विजुअल ट्रीट और दमदार कहानी की उम्मीद की जा रही है। फिल्म के लेखक राजामौली के पिता विजयेन्द्र प्रसाद हैं, जो पहले भी कई सुपरहिट फिल्मों की कहानी लिख चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/DQ9YjXwDYjF/

मेकर्स ने इस मेगा फिल्म को 2027 में थिएटर्स में रिलीज करने की योजना बनाई है। इसे भारतीय सिनेमा का एक बड़ा सिनेमैटिक इवेंट माना जा रहा है।

1000 करोड़ का भव्य बजट

राजामौली इस फिल्म को किसी भी तरह की कमी के बिना बनाना चाहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘वाराणसी’ का कुल बजट लगभग 1000 करोड़ रुपये है, जो इसे भारत की सबसे महंगी फिल्मों में शामिल कर देगा। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा जैसे सुपरस्टार्स की मौजूदगी इस भव्य प्रोजेक्ट को और भी खास बना रही है।