KBC 17 में मनोज बाजपेयी ने सुनाया खौफनाक किस्सा, कहा – ‘बिग बी ने मेरी जान ले ली थी!’

KNEWS DESK – टीवी का सबसे पॉपुलर क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ एक बार फिर चर्चाओं में है। इसका ताज़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ‘द फैमिली मैन 3’ की स्टार कास्ट मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी और जयदीप अहलावत बिग बी की हॉट सीट पर दिखाई दे रहे हैं।

लेकिन असली चर्चा में रहा मनोज बाजपेयी का वह चौंकाने वाला किस्सा, जिसे सुनकर खुद अमिताभ बच्चन भी दंग रह गए। प्रोमो में बिग बी का रिएक्शन देखते ही बनता है, क्योंकि मनोज ने कहा, “आपकी वजह से मुझे हार्ट अटैक पड़ने वाला था… आपने तो मेरी जान ही ले ली थी!”

आखिर क्या था यह डरावना किस्सा?

प्रोमो में बिग बी बार-बार मनोज से पूरा सच बताने का आग्रह करते हैं, लेकिन मज़ाकिया अंदाज़ में मनोज कहते हैं कि वह राज़ अभी नहीं खोलेंगे। यह वही घटना है जिसका ज़िक्र मनोज बाजपेयी पहले कपिल शर्मा शो में भी कर चुके हैं।

https://www.instagram.com/p/DRGtagMAMgO/

फिल्म ‘अक्स’ की शूटिंग का थ्रिलिंग अनुभव

फिल्म ‘अक्स’ में एक कठिन एक्शन सीक्वेंस था, जिसमें मनोज को लगभग 100 फीट की ऊंचाई से कूदना था। लेकिन समस्या यह थी कि मनोज को ऊंचाइयों से डर लगता है। उन्होंने बताया था पहले उन्होंने जाकर नीचे देखा और पूछा, “क्या इसे किसी तरह अवॉइड किया जा सकता है?” एक्शन डायरेक्टर ने उन्हें लंबे समय तक मोटिवेट किया—“डरना मत, तुम कर लोगे!” फिर उनसे कहा गया—“आंख बंद कर लेना।” मनोज ने आंखें बंद कीं, लेकिन असली झटका तब लगा जब उन्हें पता चला कि अमिताभ बच्चन खुद उनका हाथ पकड़े खड़े थे।

बिग बी का ‘मजेदार लेकिन डराने वाला’ डायलॉग

मनोज के मुताबिक जब वे 80–85 फीट की ऊंचाई पर खड़े थे, बिग बी ने उनसे मज़ाक में कहा, “अगर कुछ हो जाए… तो जया को बोल देना!” यह सुनकर मनोज की हालत खराब हो गई थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त दोनों स्टार्स के पसीने छूट गए थे। जैसे ही मनोज ने हॉट सीट पर यह किस्सा छेड़ा, दर्शकों में हंसी की लहर दौड़ गई। बिग बी का हैरान चेहरा और मनोज की मज़ाकिया टोन ने प्रोमो को और भी मनोरंजक बना दिया।