धर्मेंद्र की सेहत जानने पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा और पत्नी पूनम, हेमा मालिनी के मायूस चेहरे ने बढ़ाई फैंस की चिंता

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं और घर पर ही उनका इलाज जारी है। पूरे देश में उनके चाहने वाले ‘हीमैन’ के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के साथ धर्मेंद्र का हाल-चाल जानने उनके घर पहुंचे। यहां उन्होंने धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी से मुलाकात की और परिवार का हाल जाना।

शत्रुघ्न सिन्हा ने शेयर की भावुक पोस्ट

मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर हेमा मालिनी और पत्नी पूनम सिन्हा के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लंबा कैप्शन लिखते हुए कहा, “मैं अपनी बेस्टेस्ट हाफ पूनम सिन्हा के साथ हमारे सबसे प्रिय फैमिली फ्रेंड, बेहतरीन इंसान, शानदार एक्ट्रेस और कमाल की सांसद हेमा मालिनी से मिला। हमारी दुआएं और शुभकामनाएँ उनके साथ हैं। हमने उनके और अपने बड़े भाई धर्मेंद्र जी की तबीयत का हाल पूछा।”

https://x.com/ShatruganSinha/status/1990272316090265790

शेयर की गई तस्वीर में हेमा मालिनी के चेहरे पर हल्की मायूसी साफ झलक रही है। उनकी इस उदासी को देखकर फैंस की चिंता और बढ़ गई है। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा उनके हौसले को बढ़ाते नजर आए।

धर्मेंद्र की सेहत पर अपडेट

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की अफवाह फैल गई थी, जिसे परिवार ने तुरंत खारिज कर दिया। देओल परिवार की ओर से लगातार जानकारी दी जा रही है कि धर्मेंद्र धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। धर्मेंद्र अगले महीने अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले हैं, और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने परिवार और admirers के बीच लौट आएंगे।