KNEWS DESK – कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ को आखिरकार अपना विनर मिल गया है। दर्शकों के दिल जीतने वाली जोड़ी रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने इस सीज़न की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। छह अन्य जोड़ियों को मात देते हुए इस स्टार कपल ने फाइनल राउंड तक शानदार प्रदर्शन किया और फैंस से भरपूर वोट पाकर खिताब हासिल किया।
फिनाले में हुआ हाई-वोल्टेज मुकाबला
ग्रैंड फिनाले में सबसे ज्यादा मुकाबला रुबिना–अभिनव और देबिना बनर्जी–गुरमीत चौधरी के बीच देखने को मिला। दोनों ही जोड़ियों ने टास्क में दमदार परफॉर्मेंस दिया, लेकिन विनर तो एक ही जोड़ी बन सकती थी। निर्णायक टास्क में रुबिना-अभिनव थोड़े अंतर से गुरमीत-देबिना पर भारी पड़े और विजेता बन गए।
बिग बॉस के बाद एक बार फिर दोनों को साथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर भी फैंस उनकी जीत का जश्न मना रहे हैं।
कौन-कौन थे इस सीज़न के 7 सेलिब्रिटी कपल्स?
इस बार शो में इंडस्ट्री की सात चर्चित जोड़ियों ने हिस्सा लिया था—
- रुबिना दिलैक – अभिनव शुक्ला
- देबिना बनर्जी – गुरमीत चौधरी
- अविका गौर – मिलिंद चंदवानी
- हिना खान – रॉकी जायसवाल
- सुदेश लहरी – ममता लहरी
- गीता फोगाट – पवन सिंह
- स्वरा भास्कर – फहाद खान
इन सभी कपल्स ने हर हफ्ते मजेदार, रोमांचक और स्ट्रैटजी-बेस्ड टास्क करके दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
लड्डू पॉइंट्स से शुरू हुई रेस फिनाले में पलट गई
शो में हर हफ्ते कपल्स को टास्क जीतने पर लड्डू पॉइंट्स मिलते थे। शुरुआत में अविका गौर और मिलिंद चंदवानी इस रेस में सबसे आगे थे, लेकिन फाइनल राउंड में उनकी टॉप पोज़िशन छिन गई और तस्वीर पूरी तरह बदल गई। अंतिम टास्क के बाद दर्शकों ने अपने वोट के जरिए रुबिना और अभिनव को शो का चैंपियन घोषित किया।