वीवीआईपी मूवमेंट के बीच अयोध्या एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, 25 नवंबर के लिए तैयारियां तेज, पीएम मोदी और सीएम योगी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद

डिजिटल डेस्क- अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां पूरी तरह तेज कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा बड़ी संख्या में देश-विदेश से आने वाली वीवीआईपी व सेलिब्रिटीज की उपस्थिति को देखते हुए महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चौस्त-दुरुस्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए 50 अतिरिक्त CISF जवान तैनात किए जा रहे हैं, जिनमें से 48 जवान सोमवार तक ड्यूटी जॉइन कर लेंगे। एयरपोर्ट परिसर के भीतर व बाहर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर लगातार उच्च स्तरीय बैठकें जारी हैं। 18 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट के भीतर और बाहर अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। बाहर की पार्किंग नगर निगम देख रहा है, जबकि भीतर की पार्किंग एयरपोर्ट प्रशासन तैयार कर रहा है। पीएम के लिए विशेष लाउंज के अलावा सीएम, राज्यपाल और अन्य अति-विशिष्ट मेहमानों के लिए चार अलग-अलग लाउंज बनाए जा रहे हैं।

40-60 चार्टर विमानों के लिए लेन तैयार

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्योगपति, फिल्मी हस्तियां और अन्य वीआईपी चार्टर प्लेन से पहुंच सकते हैं। इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर 40 से 60 चार्टर विमानों के लिए विशेष लेन मैनेजमेंट तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने 25 नवंबर को यात्रा करने वाले यात्रियों से आग्रह किया है कि वे उड़ान समय से कम से कम ढाई घंटे पहले पहुंचें, क्योंकि सुरक्षा जांच सख्त रहेगी और समय अधिक लग सकता है।

अयोध्या में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का होगा सत्यापन

इसके अलावा एयरपोर्ट, आसपास के होटल, होमस्टे और रिहायशी क्षेत्रों में गहन जांच अभियान जारी है। 24–25 नवंबर के बीच यहां ठहरने वाले हर व्यक्ति का सत्यापन अनिवार्य किया गया है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई होगी। एनएसजी, एसपीजी, सीआरपीएफ, आईबी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही हैं।