KNEWS DESK- सऊदी अरब में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। सभी यात्री उमराह अदा करने के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे और मक्का से मदीना की ओर जा रहे थे। हादसा स्थानीय समयानुसार सोमवार सुबह हुआ, जो भारतीय समय (IST) के अनुसार लगभग 1:30 बजे दर्ज किया गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीर्थयात्रियों से भरी बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई। यह दुर्घटना मुफरिहात क्षेत्र के पास हुई, जो मक्का–मदीना मार्ग पर स्थित है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार अधिकांश लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला।
सूत्रों ने बताया है कि मरने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के समय बस में लगभग 20 महिलाएं, 11 बच्चे सहित सभी यात्री मौजूद थे। वे सभी तेलंगाना—विशेषकर हैदराबाद क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा जिस समय हुआ, उस वक्त बस में सवार कई यात्री सो रहे थे। मक्का में उमरा के सभी अरकान (धार्मिक अनुष्ठान) पूरे करने के बाद वे मदीना की यात्रा पर निकले थे। लेकिन कुछ ही घंटों में यह यात्रा एक भयावह हादसे में बदल गई।
स्थानीय सूत्रों ने 42 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। सऊदी की आपातकालीन और बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत कार्य जारी है। कई घायलों को मदीना और करीबी अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।