दिल्ली कार ब्लास्ट में NIA को बड़ी सफलता, आतंकी डॉ. उमर के साथी आमिर राशिद को किया गिरफ्तार

KNEWS DESK – दिल्ली में 10 नवंबर को हुए रेड फोर्ट कार ब्लास्ट मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एजेंसी ने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के सहयोगी आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इस घातक आतंकी हमले की गुत्थी सुलझाने में बड़ा कदम मानी जा रही है।

आतंकी हमले का मास्टरप्लान ऐसे रचा गया

गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद अली, जो जम्मू-कश्मीर के पंपोर के सांबूरा का रहने वाला है, ने हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर पूरा ब्लास्ट प्लान तैयार किया था। एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके में इस्तेमाल हुई कार आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जिसे उसने दिल्ली में खरीदने में मदद की थी। हमलावर उमर उन नबी फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर था। उसकी एक और गाड़ी भी जब्त कर ली गई है और उसका फोरेंसिक परीक्षण चल रहा है।

10 नवंबर को दिल्ली में हुए इस भीषण वाहन-जनित IED विस्फोट में 10 लोगों की मौत हुई| 25 लोग घायल हुए| इस घटना के बाद से ही एनआईए देशभर में छापेमारी और पूछताछ कर रही है। एजेंसी अब तक 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें धमाके में घायल लोग भी शामिल हैं।

एनआईए के अनुसार कार में बैठे मृतक चालक की पहचान उमर उन नबी के रूप में हुई| वही इस हमले का मुख्य आत्मघाती हमलावर था| विस्फोट में इस्तेमाल IED को वैज्ञानिक तरीके से प्लांट किया गया था| फोरेंसिक जांच ने पुष्टि की कि नबी न केवल इस साजिश में शामिल था, बल्कि उसने ही कार को ब्लास्ट पॉइंट तक पहुंचाया।

कई राज्यों में फैली जांच

एनआईए की जांच दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है। एजेंसी स्थानीय पुलिस, इंटेलिजेंस यूनिट्स, स्पेशल सेल और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पता लगाने में जुटी है। एनआईए का कहना है कि यह विस्फोट किसी बड़े पैन-इंडिया आतंकी नेटवर्क की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था। अब कई ऐसे सुराग हाथ आए हैं, जिनके आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

एनआईए ने स्पष्ट किया है कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और फंडिंग चैन लोकल सपोर्ट सिस्टम कार खरीदने में मदद करने वालों IED सप्लायर्स और साजिशकर्ताओं की तलाश जारी है। एजेंसी को उम्मीद है कि आमिर राशिद अली की गिरफ्तारी से इस आतंकी हमले में शामिल पूरी टीम का नक्शा जल्द सामने आएगा।