लालू परिवार में घमासान…तेजस्वी–रोहिणी की भिड़ंत चप्पल और गालियों तक पहुंची, जानें पूरी इनसाइड स्टोरी

KNEWS DESK – बिहार चुनाव में करारी हार के बाद आरजेडी और लालू परिवार के भीतर का तनाव अब खुलकर सामने आ गया है। पार्टी की हार ने परिवार में पुरानी खींचतान को फिर से उभार दिया है, और हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अब सोशल मीडिया पर खुलकर तेजस्वी यादव, उनके सलाहकार संजय यादव, और करीबी सदस्यों रमीज व अदनान पर गंभीर आरोप लगा रही हैं।

हार के बाद फूटा अंदरूनी गुस्सा

परिवार के करीबी सूत्र बताते हैं कि चुनावी नतीजों के बाद माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी तेजस्वी यादव की कोर टीम के कामकाज से काफी नाराज़ हैं।

15 नवंबर की दोपहर इसी मुद्दे पर तेजस्वी और रोहिणी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। रोहिणी का आरोप था कि चुनाव में पूरा नियंत्रण संजय यादव और उनकी टीम के हाथ में था और हार की जिम्मेदारी भी उसी टीम को लेनी चाहिए।

जब तेजस्वी ने इस पर असहमति जताई तो विवाद और बढ़ गया। रोहिणी का कहना था कि तेजस्वी सिर्फ संजय यादव की बात सुनते हैं और उनके ऊपर आंख बंद करके भरोसा करते हैं।

चप्पल उठाने तक पहुंचा विवाद

झड़प यहीं नहीं रुकी। रोहिणी ने तेजस्वी के पीए के तौर पर संजय यादव के साले सुमित की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए। इसके अलावा उन्होंने रमीज और अदनान की “मनमानियों” को भी मुद्दा बनाया। मामला इतना बिगड़ गया कि परिवार की बैठक में तेजस्वी और रोहिणी के बीच विवाद चप्पल उठाने तक पहुंच गया।तत्काल स्थिति को संभालने के लिए मीसा भारती को बीच में आना पड़ा और उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया।

राबड़ी देवी ने रोका

विवाद बढ़ने पर रोहिणी तेज़ गुस्से में घर छोड़ने की तैयारी में थीं, लेकिन राबड़ी देवी ने उन्हें समझाया और रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद रोहिणी अगले ही दिन झाड़-फटकार कर दिल्ली रवाना हो गईं। दिल्ली पहुंचने के बाद वह लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और तेजस्वी यादव की टीम पर सीधे निशाने साध रही हैं। उनके ट्वीट से साफ है कि परिवार के अंदरूनी हालात सामान्य होने में अभी समय लग सकता है।