भारत की टेस्ट क्रिकेट में सबसे शर्मनाक हार, 92 साल के इतिहास में पहली बार इतने कम स्कोर पर हारी टीम इंडिया

KNEWS DESK – साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया के लिए बेहद निराशाजनक रही। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह हार इसलिए भी खास चर्चा में है क्योंकि टीम इंडिया पहली बार अपने घर में इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच हारी है।

लो-स्कोरिंग मुकाबला, गेंदबाज रहे हावी

पूरे मैच में किसी भी टीम की पारी 200 रन तक नहीं पहुंची। हर पारी में गेंदबाजों का दबदबा रहा और बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते दिखे। साउथ अफ्रीका पहली पारी: 159 रन, भारत पहली पारी: 189 (30 रन की बढ़त), साउथ अफ्रीका दूसरी पारी: 153 (123 रन की लीड) वहीं भारत दूसरी पारी में 93 पर ऑलआउट हो गयी 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम महज 93 रन पर सिमट गई।

92 साल का शर्मनाक रिकॉर्ड टूटा

124 रन का लक्ष्य भारतीय टेस्ट इतिहास में घरेलू मैदान पर सबसे कम स्कोर में से एक था। इससे पहले भारत केवल एक बार अपने घर में 200 से कम रन का टारगेट चेज करते हुए हारा था| 2024 मुंबई में भारत 147 रन का लक्ष्य नहीं हासिल कर पाया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ 121 पर ऑलआउट हो गया था। अब ईडन गार्डन की ये हार भारतीय क्रिकेट के 92 साल के इतिहास में सबसे शर्मनाक चेज में शामिल हो गई है।

कहाँ चूकी टीम इंडिया?

शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से दबाव बना और कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं पाया। साउथ अफ्रीका के पेसर भारतीय पिच पर असाधारण स्विंग निकालने में सफल रहे। लक्ष्य छोटा होने के बावजूद गैर–जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाए गए। इस हार के साथ भारत दो मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है। दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला होगा। अब देखना यह है कि रोहित शर्मा की टीम इस झटके से उभरकर वापसी कर पाती है या नहीं।