KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक ढांचे को मजबूती देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके 34 उपाधीक्षकों को औपचारिक रूप से नियुक्ति दे दी है। इसके लिए शासनादेश जारी कर दिया गया है। नए उपाधीक्षक अब विभिन्न जिलों और विभागों में अपनी सेवाएं देंगे।


इन सभी उपाधीक्षकों ने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कठोर प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली है। नियुक्ति के बाद अब इन्हें विभिन्न प्रशासनिक इकाइयों में अपने पदभार संभालने के लिए भेजा जाएगा।