KNEWS DESK- कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को बुरी तरह मात देते हुए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने न सिर्फ मैच अपने नाम किया, बल्कि 53 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिसने भारतीय क्रिकेट जगत में चर्चा तेज कर दी है।
पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज़ों से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। भारतीय टीम पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने पिच की मदद का पूरा फायदा उठाया और भारतीय बल्लेबाज़ों को दबाव में रखा। दूसरी पारी में भी भारत के बल्लेबाज़ लय नहीं पकड़ सके और टीम मैच बचाने में नाकाम रही।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों ने पूरी मैच में नियंत्रण बनाए रखा। तेज़ गेंदबाज़ों ने नई गेंद से शुरुआत में ही भारत को झकझोर दिया। स्पिनर्स ने मध्यक्रम पर दबाव बनाकर विकेट चटकाए। बल्लेबाज़ी में भी साउथ अफ्रीका ने ठोस प्रदर्शन कर भारत पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली।
ईडन गार्डन्स हमेशा भारत का किला माना जाता रहा है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर 53 साल बाद जीत हासिल कर इतिहास बदल दिया। यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इस मैदान पर विदेशी टीमों का जीतना बेहद कठिन रहा है।
2 टेस्ट की सीरीज़ में 0-1 से पीछे होने के बाद भारत के सामने अब दूसरे टेस्ट में सीरीज़ बचाने और मनोबल दोबारा हासिल करने की चुनौती है। टीम मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है, खासकर बल्लेबाज़ी क्रम और स्पिन विकल्पों पर।