KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों ने सिर्फ राजनीतिक समीकरण नहीं बदले, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार के भीतर एक तीखा विवाद भी जन्म दे दिया है। चुनावी हार के बाद लगातार मुखर होती जा रही लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अब एक और बड़ा आरोप लगाकर सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।
शनिवार को राजनीति और परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा करने के बाद रोहिणी ने रविवार को एक भावुक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने संजय यादव और रमीज़ नेमत पर गंभीर आरोप लगाए।
रोहिणी ने सोशल मीडिया पर लिखा “कल एक बेटी, एक बहन, एक शादीशुदा महिला, एक मां को जलील किया गया… गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाया गया। मैंने अपने आत्मसम्मान और सच के साथ समझौता नहीं किया, इसलिए मुझे बेइज्जती झेलनी पड़ी।”
उन्होंने आगे लिखा “एक बेटी मजबूरी में रोते हुए मां-बाप और बहनों को छोड़ आई। मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया… मुझे अनाथ बना दिया गया। आप सब मेरे रास्ते कभी मत चलें, किसी घर में रोहिणी जैसी बेटी-बहन पैदा न हो।”
इस पोस्ट ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। रोहिणी ने नाम सीधे नहीं लिखा, मगर यह साफ है कि निशाना संजय यादव और रमीज़ नेमत पर है—जिन्हें वह पहले भी परिवार में फूट डालने का जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं।
रोहिणी ने अचानक घोषणा की थी “मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं।”
उन्होंने दावा किया था कि यह कदम उन्होंने दबाव में उठाया, और इसके लिए संजय यादव व रमीज़ जिम्मेदार हैं।इसके बाद वह रोते हुए राबड़ी आवास छोड़कर निकल गईं।