KNEWS DESK- IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजियों ने मेगा ट्रेड विंडो में बड़ा उलटफेर कर दिया है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ हाई-प्रोफाइल ट्रेड इस बार की सबसे बड़ी खबर बन गया है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब पीली जर्सी छोड़कर गुलाबी जर्सी में नजर आएंगे, जबकि राजस्थान की कमान संभालने वाले संजू सैमसन चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा बन चुके हैं।
रवींद्र जडेजा को RR ने ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया है। CSK में सैलरी 18 करोड़ रुपये प्रति सीजन, RR में नई सैलरी 14 करोड़ रुपये प्रति सीजन यानी जडेजा को अगले सीजन में 4 करोड़ रुपये का नुकसान होने जा रहा है। जडेजा CSK के साथ 12 सीजन खेल चुके हैं और टीम की कई बड़ी जीत का अहम हिस्सा रहे हैं।
RR के पूर्व कप्तान और 177 मैचों के अनुभवी खिलाड़ी संजू सैमसन अब CSK के लिए खेलेंगे। नई सैलरी 18 करोड़ रुपये प्रति सीजन यही रकम उन्हें राजस्थान से भी मिलती थी, इसलिए सैमसन के लिए यह ट्रेड आर्थिक रूप से पूरी तरह लाभदायक है।
IPL 2026 ट्रेड विंडो में सिर्फ जडेजा और सैमसन ही नहीं, बल्कि कई बड़े नामों ने टीम बदली है-
सैम कर्रन- अब राजस्थान रॉयल्स में
पिछली टीम- CSK
नई टीम- RR
सैलरी- 2.4 करोड़ रुपये
यह कर्रन की IPL में तीसरी टीम होगी।
मोहम्मद शमी – अब लखनऊ सुपर जायंट्स
पिछली टीम- सनराइजर्स हैदराबाद
नई टीम- LSG
सैलरी- 10 करोड़ रुपये
शमी 119 मैच खेल चुके हैं और 2023 में पर्पल कैप जीत चुके हैं।
अर्जुन तेंदुलकर – अब लखनऊ सुपर जायंट्स
पिछली टीम- मुंबई इंडियंस
नई टीम- LSG
सैलरी- 30 लाख रुपये
नीतीश राणा – दिल्ली कैपिटल्स में शामिल
पिछली टीम- राजस्थान रॉयल्स
नई टीम- दिल्ली कैपिटल्स
सैलरी- 4.2 करोड़ रुपये
मयंक मार्कण्डेय – मुंबई इंडियंस में वापसी
पिछली टीम- कोलकाता नाइट राइडर्स
नई टीम- मुंबई इंडियंस
सैलरी- 30 लाख रुपये
डोनोवन फरेरा – राजस्थान रॉयल्स के नए सदस्य
पिछली टीम- दिल्ली कैपिटल्स
सैलरी- 1 करोड़ रुपये (पहले 75 लाख)