KNEWS DESK- भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव आगामी साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। फिलहाल वे कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके हैं। लेकिन दूसरी टेस्ट से उनका न खेलना अब लगभग तय माना जा रहा है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुलदीप यादव ने BCCI को एक औपचारिक पत्र भेजकर अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी है। उनकी शादी नवंबर के आखिरी हफ्ते में होने वाली है। सूत्रों के अनुसार, बोर्ड और टीम मैनेजमेंट कुलदीप की उपलब्धता और टीम की जरूरत को देखते हुए उन्हें जरूरी दिनों की छुट्टी देने पर विचार कर रहे हैं।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। क्योंकि कुलदीप की शादी महीने के आखिरी सप्ताह में है, ऐसे में संभावनाएं हैं किया तो वे दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं या फिर 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में उपलब्ध न हों। टीम मैनेजमेंट स्थिति का आकलन करने के बाद अंतिम फैसला लेगा।