बरेली जंक्शन पर मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, रेल कर्मचारियों और यात्रियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

डिजिटल डेस्क- बरेली जंक्शन पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर खड़ी एक मालगाड़ी के आखिरी डिब्बे से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुआं घना होने लगा, जिससे यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। कुछ ही मिनटों में रेलवे की तकनीकी टीम और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया, जिससे एक संभावित बड़ा हादसा टल गया। सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे मालगाड़ी स्थिर अवस्था में खड़ी थी। इसी दौरान यात्रियों ने डिब्बे से उठता धुआं देखा और शोर मचाया। रेलवे कर्मचारियों ने बिना वक्त गंवाए प्रभावित डिब्बे को काटकर अलग किया और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। टीम की सूझबूझ और तत्परता के कारण स्थिति नियंत्रण में आ गई और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया।

घटना की वजह का नहीं चल सका पता

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट, किसी ज्वलनशील पदार्थ की मौजूदगी या तकनीकी खराबी जैसी आशंकाओं की जांच की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। रेलवे की तकनीकी टीम डिब्बे की बारीकी से जांच कर रही है ताकि आगे ऐसी घटना दोबारा न हो सके। घटना के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत का माहौल था, लेकिन रेलवे स्टाफ और आरपीएफ की तत्परता से स्थिति को बेहद कम समय में सामान्य कर लिया गया। यात्रियों ने राहत की सांस ली और रेलवे टीम की तेजी की सराहना की।

घटना की रिपोर्ट की हो रही तैयारी

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में बिना देर किए कार्रवाई की जाती है। प्लेटफॉर्म पर धुआं उठने की सूचना मिलते ही सभी टीमों ने जो समन्वय दिखाया, उससे बड़ा हादसा टल गया। रेलवे की ओर से यह भी बताया गया कि पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं का परीक्षण किया जाएगा। वहीं, मालगाड़ी के अन्य डिब्बों की भी तकनीकी जांच कराई जा रही है ताकि किसी तरह की जोखिम की संभावना को खत्म किया जा सके।