राजकुमार राव और पत्रलेखा बन गए माता-पिता, Wedding anniversary पर मिली बेबी गर्ल की खुशखबरी

KNEWS DESK- बॉलीवुड से एक और खुशखबरी सामने आई है। अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा अब माता-पिता बन गए हैं। कपल को बेटी हुई है, और इस खास मौके की जानकारी राजकुमार ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। खास बात यह है कि 15 नवंबर 2025 को ही राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी की 4वीं सालगिरह भी है, जिससे उनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं।

राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि हमारी चौथी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर भगवान ने हमें अब तक की सबसे बड़ी ब्लेसिंग दी है। कपल ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी। दोनों ने पहली बार 2014 में फिल्म सिटी लाइट्स में काम किया था, जहां उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया।

फैंस और बॉलीवुड स्टार्स ने इस खुशी के मौके पर अपने रिएक्शन और बधाइयां भेजी हैं। अभिनेता विकी कौशल ने लिखा, “ढेर सारी बधाई भाई, भगवान आपका भला करे।” वहीं, नितांशी गोएल ने कहा, “बेस्ट न्यूज, ढेर सारी बधाई।” सोशल मीडिया पर सभी उन्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

41 साल की उम्र में पिता बने राजकुमार राव ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 15 साल में कई यादगार रोल्स निभाए हैं। उनके हालिया प्रोजेक्ट्स में मालिक शामिल है, जिसमें उन्होंने एक अलग अंदाज में नजर आए थे।

राजकुमार राव और पत्रलेखा की यह खुशखबरी फैंस के लिए खुशी का मौका है और उनके परिवार में नए सदस्य के आगमन से चारों ओर उत्साह का माहौल है।