डिजिटल डेस्क- बिहार विधानसभा चुनाव में जहां एक ओर महागठबंधन को करारी शिकस्त मिली है, वहीं जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने इस नतीजे को लेकर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। महुआ सीट से खुद चुनाव हारने के बावजूद तेज प्रताप ने आरजेडी और महागठबंधन पर सीधा हमला बोला है। JJD के आधिकारिक फेसबुक पेज पर उन्होंने लिखा कि उनकी हार में भी जनता की जीत छिपी हुई है। तेज प्रताप ने कहा, “हम हारकर भी जीत गए हैं, क्योंकि बिहार की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि राजनीति अब परिवारवाद की नहीं, बल्कि सुशासन और शिक्षा की होगी।” उन्होंने महागठबंधन, विशेष रूप से आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह परिणाम उन “जयचंदों की हार” है, जिन्होंने पार्टी को भीतर से खोखला कर दिया। तेज प्रताप के अनुसार, उन्हीं की वजह से तेजस्वी यादव की पूरी रणनीति फेल हो गई।
जनता का प्यार, भरोसा और आशीर्वाद… यही असली जीत
उन्होंने कहा कि जनता का प्यार, भरोसा और आशीर्वाद उनके साथ है और यही उनकी असली जीत है। “मैंने कभी जनता से दूरी नहीं बनाई। जनता मां-बाप है, उनका फैसला सिर आंखों पर,” तेज प्रताप ने लिखा। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे वे विधायक बने हों या नहीं, महुआ की जनता के लिए उनके दरवाज़े हमेशा खुले रहेंगे और वे किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहेंगे। तेज प्रताप ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की जनता ने सुशासन की सरकार को दिल से स्वीकार किया है।
पीएम मोदी और गृहमंत्री की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह जीत उनकी मजबूत नेतृत्व क्षमता और लगातार की गई मेहनत का नतीजा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन मॉडल की भी सराहना की और कहा कि बिहार ने सुशासन की सरकार पर भरोसा जताया है।