KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों में एनडीए को मिल रही मजबूत बढ़त के बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी के प्रदर्शन पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे बेहद निराशाजनक हैं और कांग्रेस को तत्काल गंभीर आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता है।
पत्रकारों से बातचीत में शशि थरूर ने साफ कहा “यह बिल्कुल साफ है कि एनडीए को भारी बढ़त हासिल है। यह निश्चित रूप से बेहद निराशाजनक है। अगर यही आखिरी नतीजे हुए, तो मेरा मानना है कि गंभीर आत्मनिरीक्षण ज़रूरी होगा।”
उन्होंने कहा कि सिर्फ़ बैठकर सोचने से काम नहीं चलेगा, बल्कि पार्टी को ठोस और गहन विश्लेषण करना होगा कि क्या रणनीतिक, संदेशात्मक या संगठनात्मक गलतियाँ हुईं।
थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि वे बिहार में सक्रिय रूप से चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने कहा “मैंने बिहार में प्रचार नहीं किया। मुझे प्रचार के लिए बुलाया ही नहीं गया था, इसलिए मैं कोई जमीनी जानकारी नहीं दे सकता।”
हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वे लगातार लोगों से बात कर रहे हैं, और उनकी राय में कांग्रेस नेतृत्व को पार्टी स्तर पर व्यापक समीक्षा करनी चाहिए।
थरूर के बयान से यह स्पष्ट है कि पार्टी भीतर भी चुनावी रणनीति को लेकर गंभीर असंतोष और सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस ने इस चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर मुकाबला किया था, लेकिन रुझानों में अभी तक गठबंधन को उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं मिल पाया है।
जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है, तस्वीर और साफ होती जा रही है। लेकिन कांग्रेस के भीतर सुधार, रणनीति और नेतृत्व को लेकर फिर से चर्चा तेज होने की संभावना है। बिहार चुनाव के ये रुझान सिर्फ़ राज्य की सियासत ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी बड़े संकेत दे रहे हैं।