KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझान आते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। रुझानों में एनडीए को स्पष्ट बढ़त मिलते ही पटना स्थित जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय के बाहर जश्न का माहौल बन गया। जेडीयू के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की।
जेडीयू दफ्तर के बाहर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी। जैसे ही एनडीए की सीटें बढ़ने लगीं, पटाखों की आवाज़ें और ढोल-नगाड़ों की थाप ने माहौल को उत्सव में बदल दिया। उत्साहित समर्थकों ने “नीतीश कुमार ज़िंदाबाद” और “एनडीए की सरकार” जैसे नारे लगाए।
पार्टी कार्यकर्ता एक-दूसरे को लड्डू खिलाते दिखाई दिए। कई समर्थकों ने कहा कि वे यह जश्न जीत के आत्मविश्वास से मना रहे हैं, क्योंकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का काम जारी रहेगा।
जेडीयू नेता छोटू सिंह ने इस मौके पर कहा “हम पार्टी कार्यालय में होली और दिवाली एक साथ मना रहे हैं। बिहार ने एक बार फिर सुशासन को वोट दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई।” उन्होंने कहा कि रुझान जैसे-जैसे आ रहे हैं, एनडीए की जीत और मजबूत होती दिख रही है।
हालांकि जश्न जोरों पर है, पर पार्टी कार्यकर्ता अंतिम नतीजों पर भी नज़र बनाए हुए हैं। जेडीयू नेताओं का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अंतिम परिणाम भी एनडीए के पक्ष में ही आएंगे। बिहार की राजनीति में बढ़ते रोमांच के साथ जेडीयू कार्यालय का जश्न चुनावी माहौल को और भी गर्म बना रहा है।