KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए हैं। AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि चुनावी धांधली मतगणना शुरू होने से पहले ही तय कर ली गई थी।
संजय सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले ही आशंका जताई थी कि बिहार चुनाव में गड़बड़ी हो रही है। उनका कहना है कि “मैंने पहले कहा था कि इस चुनाव को हाईजैक कर लिया गया है और इस चुनाव का कोई मतलब नहीं है। ज्ञानेश कुमार ने बिहार में जीत का प्रमाण पत्र पहले ही मोदी जी को दे दिया है।”
उन्होंने दावा किया कि राज्य में मतदाता सूची में भारी अनियमितताएँ हैं- 80 लाख वोट डिलीट, 5 लाख वोट डुप्लिकेट, 1 लाख वोट अज्ञात श्रेणी में पाए गए। संजय सिंह ने तीखा तंज करते हुए कहा कि “हमें NDA, मोदी जी और ज्ञानेश कुमार को बधाई देनी चाहिए कि उन्होंने ज्ञानेश कुमार के आशीर्वाद से बिहार चुनाव जीता है।”
चुनाव आयोग द्वारा जारी शुरुआती रुझानों से पता चलता है कि एनडीए कई सीटों पर मजबूत बढ़त बनाए हुए है। जदयू और बीजेपी के दिग्गज नेता आगे चल रहे हैं, जबकि कई सीटों पर कड़ी टक्कर जारी है।
AAP के आरोपों पर अब तक चुनाव आयोग की आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। आयोग लगातार यह दावा करता रहा है कि बिहार चुनाव पारदर्शी, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराया गया है।