हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र की तबीयत दिया का हेल्थ अपडेट, कहा – ‘सब ऊपर वाले के हाथ में है’

KNEWS DESK – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से अपने स्वास्थ्य को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उनके निधन की झूठी खबर ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। अब राहत की बात यह है कि धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे घर लौट चुके हैं। इसी बीच, उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पहली बार मीडिया के सामने उनकी सेहत को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की।

धर्मेंद्र की तबीयत पर हेमा मालिनी का अपडेट

हेमा मालिनी ने फिल्ममेकर सुभाष के. झा को दिए इंटरव्यू में बताया कि पिछले कुछ दिन परिवार के लिए बेहद मुश्किल भरे रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए आसान समय नहीं था। सभी बच्चे बॉबी, सनी, ईशा और पूरा परिवार चिंता में थे। बच्चे पूरी रात सो नहीं पाए।” एक्ट्रेस ने बताया कि वह इस समय खुद को कमजोर नहीं पड़ने दे सकतीं, क्योंकि उन पर भारी जिम्मेदारी है। हालांकि, वे इस बात से खुश हैं कि धर्मेंद्र अब घर आ चुके हैं और उनकी सबसे बड़ी चिंता कम हो गई है।

परिवार के बीच रहने की जरूरत

हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र को इस समय अपने प्रियजनों के बीच रहने की जरूरत है, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके। “उन्हें अपने परिवार की ज़रूरत है। बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है।” उन्होंने बताया कि परिवार अब पूरी तरह उनके आसपास है और उनकी देखभाल में जुटा है।

निधन की अफवाहों पर भड़कीं हेमा

10 नवंबर को सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर फैल गई थी, जिससे हालात और भी तनावपूर्ण हो गए। हेमा मालिनी ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा था, “यह बिल्कुल अस्वीकार्य है कि कोई ऐसी झूठी खबर फैलाए, जब वह व्यक्ति धीरे-धीरे रिकवर कर रहा हो। यह बेहद असम्मानजनक है।” उन्होंने लोगों और मीडिया से अपील की थी कि ऐसे संवेदनशील समय में परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।

इसी मुद्दे पर सनी देओल का एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वे पैपराजी पर नाराजगी जताते दिखे। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोगों को “शर्म आनी चाहिए” जो बिना सोचे-समझे गलत खबरें फैलाते हैं और परिवार की तकलीफ बढ़ाते हैं।