KNEWS DESK – बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे पैपराजी पर जमकर भड़कती नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया है और यूजर्स इस पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं।
क्या बोलीं जया बच्चन?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन कैमरों की ओर देखते हुए कहती हैं, “चुप रहो, मुंह बंद रखो… फोटो लो, खत्म। फोटो लो लेकिन बदतमीजी मत करो। कमेंट्स करते रहते हो!” जया की खीझ चेहरे पर साफ दिख रही थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कई बार पैपराजी की ओर घूरकर देखा, जिससे पता चलता है कि वे बेहद परेशान थीं।
https://www.instagram.com/reels/DRABcfwExED/
वीडियो में आगे दिखाई देता है कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन उन्हें संभालने के लिए बीच में आती हैं और अपनी मां को सहारा देते हुए कार तक छोड़कर जाती हैं। पूरे दौरान जया बच्चन काफी नाराज नजर आईं।
यूजर्स का मिला-जुला रिएक्शन
जया बच्चन के किसी भी गुस्से वाले वीडियो की तरह इस बार भी सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। कुछ लोग जया का सपोर्ट करते दिखे और बोले कि पैपराजी कभी-कभी हदें पार कर देते हैं। वहीं, कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने इस तरह रिएक्ट किया है।
https://www.instagram.com/reels/DRAONjEk4oi/
पहले भी जता चुकी हैं नाराजगी
जया बच्चन को अक्सर ऐसे मौकों पर मीडिया पर भड़कते हुए देखा गया है। पिछले कुछ सालों में कई बार उनके पैपराजी पर नाराज़ होने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
यह पूरा वाकया तब हुआ जब जया बच्चन, बेटी श्वेता के साथ एक इवेंट में शामिल होकर बाहर निकलीं।
जैसे ही वे बाहर आईं, पैपराजी ने उनकी तस्वीरें लेने के साथ-साथ कथित तौर पर कुछ कमेंट्स भी किए। यही बात जया को नागवार गुजरी और उन्होंने तुरंत गुस्से में उन्हें फटकार लगा दी।