इंस्टाग्राम ने भेजा अलर्ट, यूपी पुलिस ने 12 मिनट में बचाई युवक की जान, बरेली पुलिस की तत्परता बनी मिसाल

डिजिटल डेस्क- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सोशल मीडिया और पुलिस के तालमेल का एक ऐसा उदाहरण सामने आया है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि तकनीक सही इस्तेमाल होने पर कितनी बड़ी जीवनरक्षक बन सकती है। भमोरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी से विवाद के बाद जहर खा लिया और अपनी आत्महत्या का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। घटना के कुछ ही मिनटों के भीतर यह वीडियो मेटा की नजर में आया, जिसके बाद कंपनी ने तत्काल यूपी पुलिस को अलर्ट भेजा। इस अलर्ट की वजह से पुलिस समय पर मौके पर पहुंची और युवक की जान बचा ली। सूत्रों के अनुसार, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो को देखते ही मेटा ने यूपी पुलिस के सोशल मीडिया कंट्रोल रूम को एक ईमेल भेजा। इसमें युवक की इंस्टाग्राम आईडी, वीडियो लिंक और उसकी लोकेशन से जुड़ा आवश्यक डेटा शामिल था। लखनऊ स्थित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेंटर ने यह सूचना तुरंत बरेली पुलिस को पास की। जिले की साइबर सेल और भमोरा थाना पुलिस कुछ ही मिनट में सक्रिय हो गई।

दरवाजा तोड़कर पहुंचाया अस्पताल

पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से युवक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन मिलते ही भमोरा थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि युवक ने जहर पी लिया था और बेहोश पड़ा था। दरवाजा तोड़कर पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि यदि 10–15 मिनट और देरी होती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। पूरी प्रक्रिया अलर्ट मिलने से लेकर अस्पताल पहुंचाने तक सिर्फ 12 मिनट के भीतर पूरी हो गई। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, युवक पेशे से इलेक्ट्रिशियन है और हाल ही में किसी पारिवारिक विवाद को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था। मानसिक तनाव में उसने यह कदम उठाया। फिलहाल युवक खतरे से बाहर है और उसे मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग भी उपलब्ध कराई जा रही है।

परिजनों ने की पुलिस की सराहना

घटना के बाद युवक के परिजनों ने यूपी पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की। उसकी मां ने कहा कि उन्हें यह भी पता नहीं था कि उनका बेटा क्या कर रहा है। उन्होंने कहा, “अगर पुलिस इतनी जल्दी न आती, तो आज हमारा बेटा हमारे साथ न होता।” बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि यह मामला दिखाता है कि पुलिस तकनीकी माध्यमों के जरिए अब पहले से ज्यादा सतर्क और प्रतिक्रियाशील हो गई है।