बिहार चुनाव 2025: HAM उम्मीदवार अनिल कुमार का बड़ा दावा- “हमारी सभी 6 सीटें जीतेंगी, नीतीश फिर बनेंगे सीएम”

KNEWS DESK- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और इसी बीच हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) के टीकारी से उम्मीदवार अनिल कुमार ने अपनी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया है कि HAM जिन 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उन सभी पर जीत दर्ज करेगी।

अनिल कुमार का कहना है कि जैसे-जैसे रुझान सामने आ रहे हैं, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि जनता का भरोसा लगातार एनडीए के पक्ष में मजबूत हो रहा है। उन्होंने दावा किया, “हमारी सभी 6 सीटें जीतेंगी और नीतीश कुमार भारी बहुमत के साथ फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।”

अनिल कुमार ने कहा कि शुरुआती रुझानों में एनडीए को उत्साहजनक बढ़त मिल रही है और जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, सीटों का अंतर और बढ़ने की संभावना है। उनकी मानें तो राज्य के मतदाताओं ने सुशासन और विकास के मुद्दे पर NDA को फिर से मौका देने का मन बना लिया है।

भले ही HAM तुलनात्मक रूप से छोटी पार्टी है, लेकिन 6 सीटों पर उसके उम्मीदवारों का आत्मविश्वास चुनावी चर्चाओं को नया आयाम दे रहा है। एनडीए के भीतर HAM के प्रदर्शन को लेकर भी उत्सुकता बनी हुई है।

अब नज़रें आने वाले घंटों पर हैं, जब यह तय हो जाएगा कि अनिल कुमार का दावा कितना सटीक साबित होता है और बिहार की राजनीति का अगला अध्याय किस दिशा में जाता है।